• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एमजे कॉलेज ऑफ नर्सिंग में ऑनलाइन पूरा किया जा रहा कोर्स

Jul 14, 2020

Online Classes in MJCNभिलाई। एमजे कॉलेज ऑफ नर्सिंग के सभी सेमेस्टर की पढ़ाई द्रुत गति से जारी है। प्राचार्य समेत सभी स्टाफ ऑनलाइन क्लासेस ले रहे हैं तथा छात्राओं की ऑनलाइन उपस्थिति भी सुनिश्चित की जा रही है। ऑनलाइन ओरल टेस्ट से ही छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन भी किया जा रहा है। कॉलेज की डायरेक्टर श्रीलेखा विरुलकर ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते इस सत्र में शिक्षण कार्य पर गहरा असर पड़ा है। विद्यार्थियों को हो रहे नुकसान को कम से कम करने के लिए महाविद्यालय प्रशासन एवं फैकल्टीज ने पूरी ताकत झोंक दी है। ऑनलाइन शिक्षण एकमात्र विकल्प रह गया है जिसे बेहतर बनाने के लिए सभी उपाय किये जा रहे हैं। MJCN Online Nursing Classesमहाविद्यालय की प्राचार्य सी कन्नमल ने बताया कि पहले थोड़ी दिक्कतें आ रही थीं किन्तु नियमित क्लास लेने के बाद न केवल फैकल्टी मेम्बर इस नई विधा में कम्फर्टेबल हुए हैं बल्कि विद्यार्थियों को भी इसमें मजा आने लगा है। ऑडियो-विजुअल्स, प्रजेन्टेशन्स तथा लेक्चर्स के माध्यम से कोर्स पूरा करने की कोशिश की जा रही है। उप प्राचार्य सिजी थॉमस, पूर्णिमा दास, डैनियल टीएस, सुनीता साहू, प्रवीण कुमार, नेहा देवांगन, रेणुका मजुमदार, अंजलि चंद्राकर सहित सभी फैकल्टी मेम्बर्स नियमित क्लास ले रहे हैं।

Leave a Reply