• Thu. Apr 18th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

ऑनलाइन समर रिसर्च ट्रेनिंग प्रोग्राम में स्वरूपानंद की डॉ निहारिका देवांगन का चयन

Jul 3, 2020

Dr Niharika of SSSSMV selected as summer online research trainerभिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय की वनस्पति शास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ निहारिका देवांगन का चयन ऑनलाइन समर रिसर्च ट्रेनिंग प्रोग्राम-2020 के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी मेघालय में हुआ है। चयन हेतु प्राध्यापकों, रिसर्च स्कालर आदि से काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एण्ड इंडस्ट्रियल रिसर्च द्वारा प्रोजेक्ट प्रस्ताव मंगाये गये थे। डॉ निहारिका देवांगन ने अपना प्रोजेक्ट प्रस्ताव इफेक्ट ऑफ यूरिया ऑन प्लांट ग्रोथ प्रमोटिंग रिजोबैक्टीरिया आफ राइस प्लांट ग्रोथ इन दुर्ग डिस्ट्रिक्ट विषय पर भेजा था। इसके आधार पर उनका चयन समर रिसर्च ट्रेनिंग प्रोग्राम किया गया है।डॉ निहारिका देवांगन ने हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित मौखिक प्रस्तुतिकरण स्पर्धा में भी तीसरा स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। उनकी उपलब्धि पर श्री गंगाजली शिक्षण समिति के चेयरमैन आईपी मिश्रा, महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ दीपक शर्मा एवं प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला एवं समस्त स्टाफ ने बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply