• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

रूंगटा पब्लिक स्कूल ने किया सीबीएसई स्टेट टॉपर दर्शन जैन का अभिनंदन

Jul 18, 2020

CBSE state topper felicitatedभिलाई। किसी भी स्कूल के शैक्षणिक स्तर का मूल्यांकन उसके विद्यार्थियों की सफलता पर आधारित होता है। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित रूंगटा पब्लिक स्कूल ने मात्रा 6 वर्षो के अन्तरकाल में ही सिर्फ दुर्ग भिलाई अपितु राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बोर्ड परीक्षा परिणामो में अपनी कीर्ति पताका फहराई है। रूंगटा पब्लिक स्कूल भिलाई के छात्र दर्शन जैन ने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर न सिर्फ दुर्ग-भिलाई बल्कि पूरे प्रदेश को गौरान्वित किया है। उल्लेखनीय है कि दसवीं बोर्ड परीक्षा में रूंगटा पब्लिक स्कूल के 8 छात्र छात्रों ने 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किये।इन क्षणों को यादगार बनाने सभी प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान आज रूंगटा पब्लिक स्कूल किया गया। विद्यालय प्रशासनिक समिति के सदस्य उद्योगपति विजय गुप्ता के मुख्य आतिथ्य, समूह के अध्यक्ष संजय रूंगटा एवं चतुर्भुज राठी के विशिष्ट आतिथ्य एवं निदेशकगण रजनी रूंगटा एवं साकेत रूंगटा की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कर मंत्रोच्चार से माँ सरस्वती की वंदना की गई। मुख्य अतिथि विजय गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि संजय रूंगटा ने सी.बी.एस.ई की दसवीं बोर्ड परीक्षा में 99.2 फीसद अंक प्राप्त कर छत्तीसगढ़ में प्रथम आए विद्यालय के छात्र दर्शन जैन को स्मृति चिह्न एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अन्य छात्र अस्मिता प्रसाद (विद्यालय में द्वितीय स्थान 95.8 निष्ठा सिन्हा (विद्यालय में तृतीय स्थान 95.2 ), कबीर सक्सेना 94 तनिष्का बत्रा 93.4 द्वीप राठौर 92.8 अरूणिमा बैनर्जी 92.4 एवं जसलीन कौर 91.8 को भी पुरस्कृत कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
दर्शन जैन सहित प्रावीण्य सूची के सभी विद्यर्थियों ने अपनी उपलब्धि को विद्यालय प्रमुख अरूप मुखोपाध्याय, प्रधान पाठक अमिताव बंधोपाध्याय एवं समस्त शिक्षकों के अथक परिश्रम एवं मार्गदर्शन का परिणाम बताया। पुरस्कृत छात्रों के पालकों नें रूंगटा पब्लिक स्कूल द्वारा प्रदत्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। विद्यालय के अध्यक्ष संजय रूंगटा ने कहा कि हम विश्वस्तरीय संसाधन एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति एवं शिक्षण शुल्क मे छूट का संकल्प दुहराया। विद्यालय प्रमुख अरूप मुखोपाध्याय ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम छात्रों के सर्वांगीण विकास एवं प्रतिभा को तराशने हेतु कृतसंकल्पित है। छात्र हित एवं उत्कृष्ट शिक्षा प्रदाय ही विद्यालय का लक्ष्य है। विद्यालय प्रमुख के उद्बोधन पश्चात राष्ट्रगान हुआ एवं अभिनंदन समारोह संपन्न हुआ।

Leave a Reply