• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

संतोष राय इंस्टीट्यूट में अंग्रेजी की उपयोगिता पर अंतरराष्ट्रीय वेबीनार

Jul 20, 2020

Webinar at Santosh Rai Instituteभिलाई। सीए, सीएम, सीएस में शानदार परिणाम देने वाली संस्था डॉ संतोष राय इंस्टीट्यूट ने अंग्रेजी की उपयोगिता तथा उसे सीखने एवं बेहतर बनाने के उपायों पर एक वेबीनार का आयोजन किया। इसमें कोलकाता की सीए सुचेता शर्मा, भिलाई के वाय रामचन्द्रन राव ने मल्टीनेशनल कंपनियों में अंग्रेजी की उपयोगिता एवं जरूरत विषय पर प्रकाश डाला। वहीं मारिया रिजवी ने कतर-दोहा से छात्र-छात्राओं को अंग्रेजी सीखने के टिप्स दिए। वहीं एनवीवी चेलापति राय ने छात्र-छात्राओं को बताया कि सीएमए करने के बाद आप आसानी से आस्ट्रेलिया, यूएसए एवं यूके के कोर्स कर सकते हैं। भारत के बाहर कार्य करने के इच्छुक छात्र-छात्राओं का भी उन्होंने मार्गदर्शन किया। सीआरएमए, सीएफई, सीएमए, एमआईपीए, एएफए, सीसीएफसी, एसीएमए, सीआईपीएफए, सीआईएफपी चेलापति राय घाना एक डायवर्सिफाइड ग्रुप के डायरेक्टर हैं।
वहीं मारिया रिजवी ने बताया कि अच्छी इंग्लिश सीखने के लिए रीडिंग, लिसनिंग एवं राइटिंग स्किल जरूरी है। सीए सुचेता शर्मा ने मल्टीनेशनल कंपनी के वर्क कल्चर पर प्रकाश डाला।

Leave a Reply