• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

साइंस कालेज में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए आनलाइन क्विज

Jul 14, 2020

Quiz on SETदुर्ग। घर पर रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग की आईक्यूएसी तथा भौतिकशास्त्र विभाग द्वारा संयुक्त रूप से तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह क्विज नेट/सेट प्रतियोगी परीक्षा के पैटर्न पर आधारित था। प्राचार्य डॉ आर एन सिंह ने कहा कि इस समय विद्यार्थी अपने कमजोर विषयों का विश्लेषण कर उसे मजबूत बनाये और इस समय का सही उपयोग करें। नैक क्र्वाडिनेटर डॉ जगजीत कौर सलूजा ने बताया कि इस समय आनलाइन शिक्षण के माध्यम से वे अपने पाठ्यक्रम को अच्छे से तैयार कर सकतें हैं तथा उनकी तैयारी में सहायता और बेहतर मार्गदर्शन करने के लिए यह प्रतियोगिता सम्पन्न कराई गई। विभागाध्यक्ष डॉ पूर्णा बोस ने बताया कि इस प्रतियोगिता में नेट/सेट परीक्षा से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गये जिसमें प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
आनलाइन क्विज संयोजक डॉ अभिषेक मिश्रा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 22 राज्यों राजस्थान, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, झारखण्ड, बिहार, तमिलनाड, कर्नाटक, केरल, उड़िसा, जम्मू कश्मीर, मध्यप्रदेश, आन्ध्रप्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखण्ड, पांडिचेरी, असम, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से लगभग 850 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सभी सफल प्रतिभागियों को संस्था की ओर से ई-प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। सभी प्रतिभागियों ने आनलाईन क्विज को ज्ञानवर्धक और परीक्षा की तैयारी करने हेतु उपयोगी बताया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे डॉ आर. एस. सिंह, डॉ अनीता शुक्ला, श्रीमती सीतेश्वरी चन्द्राकर एवं विपुल हरमुख का विषेष सहयोग रहा।

Leave a Reply