• Tue. Apr 23rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

प्राथमिक/माध्यमिक शिक्षको के द्वारा मुहल्ला कक्षा का संचालन

Aug 18, 2020

Muhalla school in bemetaraबेमेतरा (संडेकैम्पस)। बेमेतरा जिले के चारो विकासखंडो में विकासखंड बेमेतरा के संकुल केंद्र जेवरा के ग्राम पथर्रा, विकासखंड बेरला के ग्राम मनियारी, विकासखंड नवागढ़ के संकुल केंद्र कूंरा एवं विकासखंड साजा के संकुल केंद्र बीजा के अंतर्गत संचालित प्राथमिक/माध्यमिक शालाओ के शिक्षको द्वारा जिला मिशन समन्वयक एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में एवं संकुल समन्वयक के प्रयासो से ग्राम स्तर पर मुहल्ला कक्षा तथा लाऊडस्पीकर कक्षा का संचालन किया जा रहा है। प्राथमिक/माध्यमिक शालाओ के शिक्षको द्वारा ग्राम के पढ़े लिखे युवक/युवतियों को भी प्रेरित किया जा रहा है। संबंधित संस्था/ग्राम के प्रधानपाठको द्वारा ग्राम स्तर में बेहतर कक्षा संचालन के लिए पढ़ाने वालो को लपेटन, श्यामपट, चाॅक, डस्टर, सिनेटाइजर, मास्क का वितरण किया गया है, जिससे कक्षा का संचालन सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। कक्षा का संचालन ग्राम के सरपंच, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों के सहयोग से किया जा रहा है। वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखकर वहां के शिक्षको द्वारा स्वयं कक्षा में जाकर बच्चो को शिक्षण कार्य कराया जा रहा है तथा पढ़ाने वाले को शिक्षण कार्य हेतु आवश्यक सहयोग दे रहे है।

Leave a Reply