• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

रूंगटा डेंटल की छात्रा की डॉ एकता सांवरिया को राष्ट्रीय पुरस्कार

Aug 6, 2020

Dr Ekta of Rungta Dental College brings laurels भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित रूंगटा डेंटल कॉलेज के ओरल मेडिसिन एवं रेडियोलॉजी विभाग की पोस्ट ग्रैजुएट स्टूडेंट डॉक्टर एकता सांवरिया ने एसोसिएशन ऑफ मेक्सिलोफेसिअल एवं फिजीशियन द्वारा आयोजित ऑल इंडिया ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। उनके निबंध का विषय ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी एंड अंडरवैल्यूड स्पेशलिटी इन इंडियन डेंटिस्ट पर केंद्रित था द्य डॉ एकता को स्नातकोत्तर कैटेगरी में नेशनल लेवल पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। उन्होंने दंत चिकित्सा में ओरल मेडिसिन और रेडियोलॉजी विभाग के महत्व के बारे में बताया।डॉ एकता सांवरिया ने यह निबंध डॉ जयदीप सूर प्रोफेसर और एचओडी डॉ फातिमा खान एसोसिएट प्रोफेसर और डॉ दीपालक्ष्मी देवांगन रीडर के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में लिखा। निबंध के समापन में उन्होंने कहा कि एक दंत चिकित्सक के पास अपने मरीजों को मौखिक स्वास्थ्य प्रदान करने का अवसर तो होता ही है साथ ही साथ ओरल मेडिसिन के विशेषज्ञ होने के नाते इस काम को पूरा करने हेतु अवसर रूपी पंख भी मिल जाते है जिससे अपने मरीजों को एक मधुर मुस्कान देने में वे सफल भी होते हैं। इसी प्रकार एक ओएमडीआर स्पेशलिस्ट पूरे समाज तथा देश के स्वास्थ्य.तन्त्र में एक सार्थक बदलाव लाने में सक्षम होता है। संस्था के चेयरमैन संजय रूंगटा ने डॉ एकता सांवरिया को उनकी शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी। डेंटल कॉलेज के डीन डॉ सुधीर पवार एवं वाईस डीन डॉ जयदीप सुर ने भी डॉ एकता को भविष्य में उनके सभी प्रयासो के लिए शुभकामनाये दी।

Leave a Reply