• Tue. Apr 16th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

रूंगटा डेंटल कॉलेज मे लाइव इंटरनेशनल वेबिनार का आयोजन

Aug 1, 2020

Live international webinar at Rungta Dental Collegeभिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित रूंगटा कॉलेज के ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी विभाग द्वारा लाइव इंटरनेशनल वेबिनार का आयोजन किया गया था। वेबिनार का विषय “ओरोफेशियल पेन” पर केंद्रित था। इस वेबिनार में दुनिया भर से प्रख्यात संकायों, दंत चिकित्सकों और छात्रों सहित 3,000 प्रतिभागियों ने भाग लिया। मुख्य वक्त अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध और प्रख्यात डॉ फर्नान्डा यानेज, केंटकी विश्वविद्यालय, यूएसए और डॉ प्रिया जयरामन, कैलिफोर्निया, यूएसए ने ऑरोफेशियल पेन पर व्याख्यान दिया था। उन्होंने इसके निदान और नए उपचार के तौर-तरीके को विस्तारपूर्वक समझाया।कार्यक्रम का उद्घाटन ग्रुप के चेयरमैन संजय रूंगटा द्वारा किया गया। वेबिनार में “ओरोफेशियल पेन” से सम्बंधित विषय को रेखांकित करते हुए लोगों को जागरूक किया गया। कॉलेज के डीन डॉ सुधीर पवार ने ऑनलाइन वेबिनार “मुख एवं चेहरे से सम्बंधित दर्द ” और टीएमजे विकारों के रीसेंट मैनेजमेंट पर अपडेट दिया। कॉलेज के वाइस-डीन डॉ जयदीप सूर ने वेबिनार में सभी व्याख्यातों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया। डॉ के. एस.नागेश, पूर्व प्राचार्य, डीएपीएम आरवी डेंटल कॉलेज ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में और डॉ एस.आर.गुप्ता, रजिस्ट्रार, प. दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय ने विशेष अतिथि के रूप में वेबिनार में अपने विचार व्यक्त किये। प्रोफेसर डॉ आशा आयंगर, प्राचार्य डीएपीएम आरवी डेंटल कॉलेज इस आयोजन के साइंटिफिक मेंबर थे। बेंगलुरु के वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ पी.आर. गीता ने मुख्य वक्ता के रूप में व्याख्यान दिया।
प्रतिभागियों को 3 डीसीआई क्रेडिट पॉइंट्स के साथ ई-सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। इस वेबिनार का संचालन डॉ फातिमा खान द्वारा किया गया। डॉ दीपलक्ष्मी देवांगन द्वारा कार्यक्रम का संयोजन किया गया । धन्यवाद ज्ञापन डॉ सौरव बोस ने दिया। डॉ आयशा राउल और डॉ एकता सांवरिया ने इस आयोजन को सफल बनाने में कार्यक्रम समन्वयक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply