• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

सीएमए चेलापति राव के वेबिनार में शामिल हुए देश-विदेश के विद्यार्थी

Aug 12, 2020

International Webinar at Dr Santosh Rai Instituteभिलाई। 11वीं, 12वीं के एैसे छात्र-छात्राए जो सीएमए करना चाहते है, उसकी देश-विदेश मे क्या संभावनाए है इसपर डॉ संतोष राय इंस्टीट्यूट द्वारा एक अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार में न केवल भिलाई वरन् छ.ग. के विभिन्न क्षेत्र की छात्र-छात्राएं शामिल हुईं। साथ ही चन्नई, उड़ीसा, मध्यप्रदेश सहित विदेश के छात्र भी शामिल हुए। कम्बोडिया के चेलापति राय ने घाना से वेबिनार को संबोधित करते हुए बताया कि यह विश्व का दूसरा सबसे बड़ा मैनेजमेन्ट कोर्स है। International Webinar on CMAसी.एम.ए. और इस कोर्स को कोई भी छात्र-छात्राएं करने के बाद लंदन का सीमा कोर्स या यू.एस.ए. का मैनेजमेन्ट कोर्स कर सकता है। उन्होंने आगे बताया कि सी.एम.ए. कॉमर्स के छात्र-छात्राओं के लिये एक बेहतर कैरियर है। बाद मे छात्र-छात्राओं ने चेलापति राव से प्रष्न पूछा जिसका उन्होने बहुत ही बेहतर तरीके से छात्रो का मार्गदर्शन किया। सी.ए./सी.एम.ए./सी.एस. में शानदार परीक्षा परिणाम देने वाली संस्था मे आज ऑनलाइन/कक्षाओं के माध्यम से बी.कॉम., 11वीं, 12वीं के सभी विषय पढ़ाये जाते है। छात्र-छात्राएं अधिक जानकारी हेतु 196 जोनल मार्केट सेक्टर-10 भिलाई स्थित संस्था सोमवार से शनिवार तक सुबह 11 से शाम 4 बजे के बीच आ सकते है।

Leave a Reply