• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरूपानंद कालेज में स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति गायन, स्लोगन, पोस्टर स्पर्धा

Aug 18, 2020

Poster competition at SSSSMVभिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई मे एनएसएस इकाई द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ई-पोस्टर , ई-स्लोगन, ई-देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुये कहा हम भाग्यशाली हैं जो आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं और वैज्ञानिक उपलब्धियों के युग में जीवन यापन कर रहे हैं। आज सम्पूर्ण विश्व भारत की ओर सांस्कृतिक व वैज्ञानिक उपलब्धियों के लिये देख रहा हैं। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों में देष प्रेम की भावना का विकास होता है। SSSSMV Independence Dayएनएसएस प्रभारी दीपक सिंह ने कहा कि आजादी के 74 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। इसी उपलक्ष्य में स्लोगन, -ह्यह्यआजाद भारत विश्वगुरूह्णह्ण, पोस्टर- आत्म निर्भर स्वतंत्र भारत, देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिससें विद्यार्थी आजादी के सात दशक में देश की उपलब्धियो एवं विकास हेतु अपनी रचनात्मकता को इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रस्तुत करें।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार है-
स्लोगन – प्रथम – संयुक्ता पाड़ी – एम.एड., परिजात श्रीवास्तव – बी.एस.सी. बायोटेक्नोलॉजी, तृतीय – दिव्या बाड़े – बी.एड., सांत्वना -उपासना राय बी.एड.।
पोस्टर:- प्रथम – रंजीता गैनी – एम.एस.सी. गणित – (1) अनिमेश अधिकारी – बी.बी.ए. (2) शुभी बाजपेयी – बी.कॉम. तृतीय – दिव्या बाड़े – बी.एड., सांत्वना – संयुक्ता पाड़ी एम.एड.।
देशभक्ति गीत प्रतियोगिताः- प्रथम – शैलेश साहू बी.पी.एड. द्वितीय – (1) संयुक्ता पाड़ी – एम.एड. (2) पूजा सिंग बी.बी.ए., तृतीय स्थान – कोमल कुमारी – बी.पी.एड., सांत्वना – गौरी तिवारी – बी.कॉम।
निर्णायक डॉ सुनीता वर्मा विभागाध्यक्ष हिन्दी, डॉ अजीता सजीत स.प्रा. वाणिज्य, स.प्रा. मीना मिश्रा विभागाध्यक्ष गणित थी। प्रतियोगिता में अंचल के विभिन्न महाविद्यालय के विद्यार्थीयों ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ स्वाति पाण्डेय स.प्रा. शिक्षा विभाग एवं स.प्रा. पूजा सोढ़ा वाणिज्य ने विशेष योगदान दिया।

Leave a Reply