• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरूपानंद महाविद्यालय में मुंशी प्रेमचंद पर ई-प्रश्नोत्तरी स्पर्धा- जुड़े 599 प्रतिभागी

Aug 6, 2020

Quiz on Munshi Premchand at SSSSMVभिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा प्रेमचंद जयंती के उपलक्ष में ई-प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संयोजक डॉ सुनीता वर्मा विभागाध्यक्ष हिंदी ने बताया कि मुंशी प्रेमचंद के साहित्य से परिचित कराने के उद्देश्य से ई-प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में देश भर से 599 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें डेढ़ सौ से अधिक विद्यार्थी व अध्यापकों को शत प्रतिशत नंबर प्राप्त हुए।प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने कहा कि मुंशी प्रेमचंद का साहित्य आज भी प्रासंगिक है और बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को प्रभावित करती हैं। उनकी कहानी यथार्थवादी है प्रेमचंद का गोदान कृषक समस्या का महाकाव्य माना जाता है। इतनी बड़ी संख्या में प्रतिभागियों का भाग लेना साहित्य के प्रति उनकी रुचि को प्रकट करता है।
प्रेमचंद साहित्य प्रश्नावली में वस्तुनिष्ठ प्रकार के 25 प्रश्न पूछे गए थे। डॉ अनुसुइया अग्रवाल, डा देवेंद्र शुक्ला, डॉ शमा बेग, राखी पांडे, धीरज मंडावी, प्राची गजपाल, प्रेमलता गिरी, रेखा साहू, रोशनी मेश्राम, देवेंद्र सिन्हा, दुर्गा कुमारी, अंकित भाई, दिलीप सिंह राजपूत, दीपेश कुमार यादव, अनुराग सिंह, यामिनी पोर्ते, दिशा यादव, सोनी साहू, शुभी बाजपेयी आदि ने शत प्रतिशत अंक अर्जित किए। उनकी इस उपलब्धि पर गंगाजली शिक्षा समिति के अध्यक्ष आई पी मिश्रा, स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के सीओओ डॉक्टर दीपक शर्मा, शंकराचार्य नर्सिंग महाविद्यालय की सीओओ डॉक्टर मोनीषा शर्मा ने हिंदी विभाग को बधाई दी व कहा कि आज के समय में जब विद्यार्थी सोशल मीडिया में व्यस्त रहते हैं ऐसे समय में मुंशी प्रेमचंद पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन व उसमें 600 विद्यार्थियों का भाग लेना बहुत सुखद है इससे हमें पता चलता है विद्यार्थी साहित्यिक अभिरुचि से आज अछूते नहीं है आवश्यकता उनको मौका देने की है। कार्यक्रम आयोजन में सहायक प्राध्यापक टी बबीता ने विशेष सहयोग दिया।

Leave a Reply