• Wed. Apr 24th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरूपानंद महाविद्यालय में जन्माष्टमी पर विविधि प्रतियोगिताओं का आयोजन

Aug 13, 2020

Janmashtami Competition at SSSSMVभिलाई। विद्यार्थी भारतीय संस्कृति को जाने तथा त्यौहारों के महत्व से रूबरू हो इस उद्देश्य से स्वरूपानंद महाविद्यालय में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर विविध ऑनलाईन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रथम प्रतियोगिता श्री कृश्ण के संबंध में अपने विचार, विडियो ऑडियो एवं आलेख के द्वारा प्रस्तुत करना था। दूसरी प्रतियोगिता में प्रतिभागियो को भगवान श्रीकृष्ण के भजन या गीत गा कर उसका ऑडियो, विडियो भेजना था। तीसरी प्रतियोगिता झांकी सजाओं प्रतियोगिता थी जिसमें प्रतिभागियों को घर में श्रीकृष्ण की झांकी सजाकर उसके साथ अपने सेल्फी ले कर भेजना था। SSSSMV Janmashtamiसभी प्रतियोगिता में दूसरे राज्य से भी प्रतिभागी ने अपनी प्रस्तुती दी है जिसमें पंजाब, नागपुर, लखनऊ, कोरबा, रायपुर, बस्तर, दुर्ग भिलाई के प्रतिभागी शामिल थे।
प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थी त्यौहार के महत्व को समझते है तथा श्रीकृष्ण के व्यक्तित्व के विविध पहलू से परिचित हो पायेगें आज भी उन्के द्वारा दिया गया गीता का ज्ञान मानव जीवन के प्रबंधन के लिए मार्ग दर्शक होता है।
निर्णायक के रूप में श्रीमती गीता सिंह संगीत शिक्षिका श्री शंकराचार्य विद्यालय, हुडको भिलाई, श्रीमती नीति बल्लेवार प्रोपाईटर आन्ध्र खादी भण्डार दुर्ग, संगीता रायगढ़ी अध्यक्ष अग्रवाल महिला समाज दुर्ग, एवं डॉ दुर्गा शुक्ला विभागाध्यक्ष हिन्दी सेठ आरसीएस दुर्ग थी। परिणाम इस प्रकार है –
झांकी सजाओ में प्रथम – डॉ.पूनम शुक्ला भिलाई, द्वितीय – संतोष कुमारी पंजाब, तृतीय नीतू गाड़वी दुर्ग, प्रियंका चौहान बी.कॉम. तृतीय वर्ष, सांत्वना – शैल्जा पवार भिलाई थीं।
गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान – वत्सला साहू बुक लिफ्टर, द्वितीय स्थान- पूजा कुशवाहा एम.एड, तृतीय स्थान-संयुक्ता एम.एड, सांत्वना – रंजना पाण्डेय लखनऊ, परवीन देवी पंजाब थीं।
विचारों प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता – प्रथम स्थान-संयुक्ता एम.एड, द्वितीय – प्रियंका एक्का बी.एड, सांत्वना – टिकेन्द्र एम.एड ।

Leave a Reply