• Thu. Mar 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

बेस्ट प्रैक्टिसेस में शंकराचार्य महाविद्यालय ने शासकीय महाविद्यालयों को पीछे छोड़ा

Aug 30, 2020

SSMV bags best practices awardभिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय ने हेमचंद विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ऑनलाइन बेस्ट प्रैक्टिसेस प्रतियोगिता में शासकीय एवं निजी महाविद्यालयों के बीच प्रथम स्थान अर्जित किया है। इस प्रतियोगिता में 25 शासकीय एवं निजी महाविद्यालयों ने हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता में साइंस कालेज दुर्ग दूसरे तथा भिलाई महिला महाविद्यालय तीसरे स्थान पर रहा। मनसा कालेज, स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय एवं एमजे कालेज इस प्रतियोगिता में क्रमशः चौथे, पांचवे एवं छठवें स्थान पर रहे।महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्या डॉ रक्षा सिंह ने बताया कि श्री शंकराचार्य महाविद्यालय 2 बार पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से संबद्ध 258 महाविद्यालयों में प्रथम स्थान बना चुका है तथा राष्ट्रीय सेवा योजना में पूरे राज्य की लगभग 1082 इकाईयों में भी प्रथम स्थान अर्जित कर चुका है। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा 2019-2020 में स्वच्छता रैकिग में समूचे जिला में महाविद्यालय को तृतीय स्थान प्रदान किया गया था। इस प्रतियोगिता में स्थान हासिल करने वाले यह एकमात्र अशासकीय महाविद्यालय था।
श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की इस उपलब्धि पर श्री गंगाजली शिक्षण समिति भिलाई के चेयरमेन आईपी मिश्रा एवं अघ्यक्ष श्रीमती जया मिश्रा ने बधाई एवं शुभाकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply