• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

संतोष राय इंस्टीट्यूट में कंबोडिया से सीएमए चेलापति राव लेंगे वेबीनार

Aug 8, 2020

CMA webinar tomorrowभिलाई। 11वीं, 12वीं के छात्रों के लिए सीएमए एक बेहतर करियर विकल्प है। देश विदेश में सीएमए की क्या संभावनाएं हैं जैसे सवालों का जवाब देने के लिए डॉ संतोष राय इंस्टीट्यूट में एक वेबीनार का आयोजन किया गया है। वेबीनार को कंबोडिया से सीएमए एमवी चेलापति राव संबोधित करें। यह वेबीनार कल 9 अगस्त को होगा। डॉ संतोष राय ने बताया कि बेहतर करियर मुट्ठी में रखे रेत की तरह है। सही समय सही जगह अगर रेत का उपयोग नहीं किया गया तो रेत हाथ से फिसल जायेगी। वैसे ही करियर के निर्णय लेने में बहुत देर की गयी तो वक्त हाथ से निकल जाता है।ज्यादातर लोग चर्चा बहुत करते हैं परन्तु निर्णय तक नहीं पहुंचते। सफलता की आधारशिला है शीघ्र निर्णय। उतावले निर्णय और शीघ्र निर्णय में अंतर है। कॉमर्स के क्षेत्र में निरंतर बेहतर कार्य करने वाले डॉ संतोष राय कहते हैं कि 9 अगस्त को रात 8.00 बजे यह वेबीनार छात्र-छात्रों एवं उनके पालकगण के लिये आयोजित किया गया है। पालकगण भी सवाल पूछ सकेंगे।

Leave a Reply