• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एमजे कालेज को मिला सामाजिक क्षेत्र में विश्वविद्यालय का बेस्ट प्रैक्टिसेस अवार्ड

Sep 8, 2020

MJ College receives Best Practices Awardभिलाई। एमजे कालेज के सामाजिक कार्यों को सराहते हुए आज हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की कुलपति डॉ अरुणा पल्टा ने सम्मान प्रदान किया। एमजे कालेज को पांचवा सर्वश्रेष्ठ बेस्ट प्रैक्टिसेस अवार्ड प्रदान किया गया। महाविद्यालय की निदेशक श्रीलेखा विरुलकर एवं प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे ने यह सम्मान एक सादे समारोह में प्राप्त किया।Hemchand Yadav University Best Practices Awardश्रीमती विरुलकर ने कहा कि महाविद्यालय अपने सामाजिक सरोकारों से कभी पीछे नहीं हटा है। जहां तक संभव हो अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करता है। विशेष लोगों के लिए संचालित संस्थाओं में निरंतर सहयोग करने के अलावा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का संचालन समय समय पर किया जाता है। विश्वविद्यालय द्वारा की गई सराहना से इन प्रयासों को बल मिलेगा और आगे और भी बेहतर करने की कोशिश की जाएगी। प्राचार्य डॉ चौबे ने महाविद्यालय द्वारा सामाजिक क्षेत्र में चलाए जा रहे विभिन्न प्रकल्पों की जानकारी प्रदान की गई।

Leave a Reply