• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एमजे कॉलेज में नवागंतुक विद्यार्थियों का ऑनलाइन इंडक्शन

Sep 7, 2020

MJ College Induction Programmeभिलाई। एमजे कालेज में आज प्रथम वर्ष में नवप्रवेशित बच्चों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन किया गया। इसमें बी.कॉम, बीबीए, बीएससी के प्रथम वर्ष में दाखिल विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कालेज की निदेशक श्रीलेखा विरुलकर ने इस अवसर पर बच्चों से पाठ्यक्रमों के साथ ही अन्यान्य क्षेत्रों से जुड़कर अपने कौशल का विकास करने का आग्रह किया।श्रीमती विरुलकर ने बच्चों का महाविद्यालय में स्वागत करते हुए कहा कि पढ़ने के साथ-साथ महाविद्यालय में होने वाली विभिन्न गतिविधियों में भी वे अपनी सहभागिता दें। इससे न केवल उनके ज्ञान में वृद्धि होगी बल्कि कौशल का भी विकास होगा।कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे ने विद्यार्थियों से चुनौतियों को अवसर में बदलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह समय नई तकनीक सीखने एवं उसे मास्टर करने के लिए एक अवसर की तरह सामने आया है।कार्यक्रम में शिक्षा विभाग की अध्यक्ष डॉ श्वेता भाटिया, वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष आशीष सोनी, सभी विभागों के सहायक प्राध्यापक एवं अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शामिल सभी बच्चों ने अपना परिचय देते हुए भविष्य में अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रयासरत रहने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षा विभाग की सहायक प्राध्यापक गायत्री गौतम ने किया। धन्यवाद ज्ञापन शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ जेपी कन्नौजी ने किया।

Leave a Reply