• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

जगदगुरू शंकराचार्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन में शिक्षक दिवस का ऑनलाइन आयोजन

Sep 10, 2020

Teachers Dayभिलाई। जगदगुरू शंकराचार्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन में शिक्षक दिवस पर गुरुओं के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन, वंदन-पूजन के साथ हुआ। विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। संचालन बीएड की छात्रा निधि खरे ने किया। नाजनीन बानो तथा अन्य ने शिक्षकों के गुणों तथा समर्पण का भाव अपने भाषण में व्यक्त किया। श्रृंखला सिंह ने एक फन क्विज का आयोजन शिक्षकों के गुणों तथा समर्पण का भाव अपने भाषण में व्यक्त किया। श्रृंखला ने एक फन क्विज का आयोजन किया जिसमें प्राध्यापकों एवं प्राचार्य ने भागीदारी दी। रोशनी ने शिक्षकों के समर्पण पर कविता पढ़ी। बीएड की छात्रा सोनम ने अपने भाषण में शिक्षकों के मार्गदर्शन तथा नेतृत्व की सराहना की।
प्राचार्य डॉ वी सुजाता ने अपने अध्यक्षीय भाषण में एक कहानी के माध्यम से गुरू तथा शिष्य के संबंध की व्याख्या करते हुए गुरू के प्रति अटूट आस्था का वर्णन किया। उन्होंने – गुरुर ब्रह्मा, गुरुर विष्णु… की व्युत्पत्ति की जानकारी दी। विभागाध्यक्ष मधुमिता सरकार ने समसामयिक परिस्थितियों में ऑनलाइन शिक्षण की सराहना की। प्राध्यापकगण श्रद्धा भारद्वाज, राधा मिश्रा, लक्ष्मी वर्मा, सुगंधा अन्वेकर, संतोषी चक्रवर्ती, रजनी राय तथा ग्रंथपाल पुष्पा पांडे ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया। धन्यवाद ज्ञापन छात्रा सोनिया गिल ने किया।

Leave a Reply