• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

मनियारी एवं चिल्फी में मोहल्ला स्कूलों का सफलता से हो रहा संचालन

Sep 4, 2020

Mohalla School in Bemetaraबेमेतरा। कोरोना संक्रमण की इस भीषण महामारी में सम्पूर्ण राज्य में तालाबंदी की स्थिति बनी हुई है। स्कूलो में तालाबंदी को देखते हुए बच्चों की पढ़ाई जारी रखने हेतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ‘पढ़ई तुंहर दुआर’ नामक आनलाइन कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है किन्तु सभी बच्चो के पास स्मार्टफोन, इंटरनेट आदि नहीं होने के कारण कुछ बच्चे आनलाइन कार्यक्रम का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। अतः शासन द्वारा मजरा-टोला और बसाहटों में पालक/समुदाय के सहयोग से बच्चों के अध्ययन-अध्यापन हेतु ‘पढ़ई तुंहर दुआर’ नामक सामुदायिक विद्यालय प्रारंभ किये जा रहे हैं। ग्राम पंचायत मनियारी के बरामदे में विगत दो माह से मोहल्ला क्लास संचालित है। इसे प्राथमिक शाला मनियारी के सहा. शिक्षक भारत साहू एवं प्रभारी प्रधान पाठक पूर्णिमा देवांगन द्वारा संचालित किया जा रहा है। मोहल्ला क्लास में 20 से 25 बच्चों की उपस्थिति रहती है। मोहल्ला कक्षा प्रतिदिन 11 बजे से 01 बजे तक लगाया जाता है, साथ ही बच्चों के लिए मास्क एवं सेनेटाईजर की व्यवस्था भी की गई है। ग्राम-चिल्फी मे मोहल्ला स्कूल संचालित
इसी तरह साजा विकासखण्ड के संकुल केंद्र चिल्फी में मोहल्ला कक्षा का आयोजन कोरोना काल की वर्तमान कठिन परिस्थिति एवं विद्यालयों में बंद पढाई के बीच बच्चों को शिक्षा से जोडे रखने एवं उनमे शैक्षिक अभिरुचि जागृत करने के मुख्य उद्देश्य को लेकर ग्राम चिल्फी में पढ़ई तुंहर दुवार अन्तर्गत मोहल्ला क्लास संचालित किया जा रहा है। ग्राम में कक्षा का संचालन माध्यमिक शाला के शिक्षक बीआर साहू द्वारा लिया जा रहा है। ग्राम के एक घर में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्य के लिए ग्राम सरपंच राम जी साहू ग्रामीण जगदीश ठाकुर मीनेष साहू पवन साहू जैपाल निषाद का भी सहयोग रहा। के युवा चंद्रभूषण साहू के सहयोग दिया जा रहा है। कोविड 19 के सुरक्षा मापदंडो एवम् निर्देशों का पूर्णतः पालन किया जा रहा है। विकासखण्ड स्रोत समन्वयक बीडी बघेल द्वारा इन कक्षाओ का अवलोकन किया गया। एक्ट कार्य के लिए श्री बघेल ने बहुत सराहना की। आज के अवलोकन में संकुल समन्वयक नीलेश्वर शर्मा मोबाइल स्रोत सलाहकार श्री वर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply