• Thu. Apr 18th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

लॉकडाउन खत्म होने के बाद जमा करा सकते हैं उत्तरपुस्तिका – कुलपति

Sep 20, 2020

Answer sheets to be submitted after lockdown endsदुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने सभी परीक्षार्थियों को आश्वस्त किया है कि उनकी उत्तर पुस्तिकाएं लॉकडाउन खत्म होने के बाद जमा कराई जा सकती हैं। विश्वविद्यालय इसके लिए विशेष अनुमित भी प्रदान करेगा तथा सभी प्रकार का रचनात्मक सहयोग प्रदान करेगा। कुलपति डॉ अरूणा पल्टा ने कहा कि जिन स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के परीक्षा समाप्त हो गई है वे भी लॉकडाउन अवधि में घरों में ही रहें तथा अपनी उत्तर पुस्तिकाएं लॉकडाउन समाप्ति अर्थात 30 सितंबर के पश्चात् स्पीडपोस्ट द्वारा संबंधित परीक्षा केन्द्रों में जमा करा सकते है।  कुलपति ने कहा कि उत्तरपुस्तिकाओं को जमा करने के समय महाविद्यालयों में बिल्कुल भीड़ न हो। छात्र-छात्राएं बिल्कुल भी भ्रामक समाचारों से प्रभावित न हों। सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क एवं सेनेटाइजर के अनिवार्य रूप से उपयोग करते हुए ही उत्तरपुस्तिका परीक्षा केन्द्रों में जमा की जावें। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ सी.एल. देवांगन ने बताया कि जिन शहरों में लॉकडाउन किया जा रहा है वहां के छात्र-छात्राओं को अपनी उत्तरपुस्तिका जमा करने हेतु निर्धारित तिथि 3 अक्टूबर के पश्चात् भी हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग अनुमति प्रदान करेगा। विद्यार्थियों का स्वास्थ्य एवं कोरोना से बचाव तथा शासन द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन विश्वविद्यालय प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Leave a Reply