• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में एनर्जी कंजर्वेशन क्लब का गठन

Sep 10, 2020

Energy Conservation at SSMV Bhilaiभिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई में एनर्जी कंजर्वेशन क्लब का गठन किया गया। गठन का उद्देश्य महाविद्यालय में ऊर्जा के बचाव एवं उसके उचित उपयोग के लिए विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को जागरूक करने का प्रयास है। महाविद्यालय में 1 जून 2018 से 60 किलो वाट का ऑनग्रीड रूफटॉप सोलर पावर प्लांट स्थापित किया गया है। जिसके फलस्वरूप महाविद्यालय में 87.38 मेगावाट विद्युत ऊर्जा का उत्पादन किया गया है तथा 69.91 कार्बन डाइआक्साइड की मात्रा घटी है जो वातावरण को स्वच्छ बनाने की दिशा में संकल्प है। इस क्लब द्वारा हैंगिंग गार्डन का निर्माण किया गया है जो महाविद्यालय के पुराने पानी बॉटल एवं पुराने खराब हो गए ट्यूबलाइट से बनाये गये हैं। फ्यूज ट्यूब लाइट को चित्रकारी से सजाया गया है। इन गतिविधियों के द्वारा क्लब ने यह बताने का प्रयास किया है कि हम एनर्जी की कैसे बचत कर सकते हैं। खराब ट्यूबलाइट व उनके स्टैंड का प्रयोग कर उस एनर्जी का दोबारा कैसे उपयोग कर सकते हैं।
महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्य डॉ रक्षा सिंह ने एनर्जी कंजर्वेशन क्लब के गठन पर उत्साह जाहिर करते हुए महाविद्यालय को शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी है तथा उन्होंने कहा कि ऊर्जा की बचत ही ऊर्जा का उत्पादन है। महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ जे. दुर्गा प्रसाद राव ने महाविद्यालय में एनर्जी क्लब के गठन को एक सराहनीय कदम बताते हुए विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को ऊर्जा के बचाव हेतु भविष्य में भी प्रयासरत रहने को कहा इस एनर्जी क्लब की संयोजक डॉ सुषमा दुबे तथा सदस्य डॉ राहुल मेने, डॉ. कृष्ण जीबोन मंडल डॉ. सोनिया बजाज हैं तथा बाह्य सदस्य के रूप में श्री संजय मिश्रा सर्टिफाइड एनर्जी आॅडिटर भी मनोनित किये गये हैं। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय के सभी संकाय से चयनित विद्यार्थियों को सदस्य के रूप में इस क्लब में सम्मिलित किया गया है।

Leave a Reply