• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

सत्र 2020-21 में हाई एवं हायर सेकण्डरी के नतीजे 94 फीसद से अधिक का लक्ष्य

Sep 4, 2020

94% result target for High and Higher secondary schoolsबेमेतरा। जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी ने सत्र 2020-21 में जिले के हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी परीक्षा परिणाम 94 प्रतिशत से अधिक लाने हेतु कार्ययोजना बनाने एवं इस लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु हर संभव प्रयास करने का निर्देश प्राचार्यों को दिया है। प्राचार्यों से विद्यालय की वर्तमान स्थितियों की जानकारी भी ली गई।जिला शिक्षा अधिकारी ने इन्सपायर अवार्ड, छात्रवृत्ति, स्कूल सेनेटाईजेशन आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित ‘‘पढ़ई तुंहर दुआर‘‘ अन्तर्गत ऑनलाईन एवं ऑफलाईन कक्षाओं के संचालन हेतु विस्तृत जानकारी दी गई। ऑनलाईन कक्षाओं हेतु कक्षा 9वीं से 12वीं के समस्त विद्यार्थियों का कक्षावार, संकायवार वाट्सएप ग्रुप निर्मित कर निर्धारित समय-सारणी अनुसार कक्षाओं का संचालन करने कहा गया। इस हेतु सुविधानुसार एप का चयन कर cgschool.in  पोर्टल से लिंक करते हुए विषय अनुसार कालखण्ड निर्मित कर शत्-प्रतिशत विद्यार्थियों की उपस्थिति उक्त कक्षाओं में सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया। जो बच्चे ऑनलाईन कक्षाओं से किसी कारण से नहीं जुड़ पा रहे हैं उन्हें ऑफलाईन मोहल्ला क्लास के माध्यम से पढ़ाने के निर्देश दिए गए। प्राचार्यों को ऑनलाईन कक्षाओं का नियमित अवलोकन कर दैनंदिनी संधारित करने हेतु निर्देशित किया गया।अन्य महत्वपूर्ण विषयों को शामिल करते हुए यू-डाईस प्लान प्रपत्र की जानकारियां 15 सितम्बर के पूर्व udiseplus.gov.in  में आनलाईन भरने का निर्देश दिया गया। छ.ग.माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए पाठ्यक्रम एवं मूल्यांकन संबंधी विशेष व्यवस्था विषयक निर्देशों से अवगत कराया गया।इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत प्रत्येक पूर्व माध्यमिक विद्यालय से कम से कम 3 तथा हाई एवं हायर सेकण्डरी स्कूलों से कम से कम 5 विद्यार्थियों का पंजीयन दिनांक 15 सितम्बर 2020 तक अनिवार्य रूप से किए जाने के निर्देश दिए गए। विद्यालयों को प्राप्त निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों के प्राप्ति, वितरण एवं अतिरिक्त मांग संबंधी जानकारी इस कार्यालय द्वारा जारी निर्धारित गूगल फार्म में उपलब्ध कराने तथा निःशुल्क पाठ्यपुस्तक हेतु राज्य शासन के वेब साईट ssachhattisgarh.gov.in  में स्कूल के लाॅगिन में पाठ्यपुस्तक संबंधी जानकारी की प्रविष्टि सुनिश्चित करने निर्देश दिए गए।बैठक में अरविन्द मिश्रा सहायक संचालक, कमोद ठाकुर जिला मिशन समन्वयक, सुनील तिवारी सहायक सांख्यिकी अधिकारी, नीलिमा गडकरी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, साजा, डीएल.डहरिया विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, बेमेतरा, राम कश्यप विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बेरला एवं डी.पी.कोरी सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, नवागढ़, खिरामन वर्मा एम.आई.एस.प्रशासक, सुनील झा व्याख्याता, शास.उ.मा.वि. अंधियारखोर उपस्थित थे।जिले में शिक्षा के विभिन्न आयामों और गतिविधियों का बेहतर संचालन करने के लिए कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए 29 अगस्त, 31 अगस्त एवं 02 सितम्बर को बेमेतरा बेरला, साजा एवं नवागढ़ के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं प्राचार्यों की बैठक शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा में आयोजित की गई।

Leave a Reply