• Thu. Mar 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

हेमचंद विश्वविद्यालय में बेस्ट प्रैक्टिसेस अवार्ड समारोह का आयोजन

Sep 8, 2020

SSMV bags first prize in University Competitionदुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में आज कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विभिन्न शासकीय एवं निजी महाविद्यालयों के मध्य आयोजित बेस्ट प्रैक्टिसेस अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। कुलपति डॉ अरुणा पल्टा ने विजेता महाविद्यालयों के प्राचार्यों को अवार्ड एवं प्रमाणपत्र का वितरण किया। इस प्रतियोगिता में 25 निजी एवं शासकीय महाविद्यालयों ने हिस्सा लिया था। बेस्ट प्रैक्टिसेस का प्रथम पुरस्कार श्री शंकराचार्य महाविद्यालय को प्रदान किया गया। इसे महाविद्यालय की निदेशक सह प्राचार्य डॉ रक्षा सिंह ने ग्रहण किया। Best Practices Award Hemchand Universityद्वितीय पुरस्कार शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय (साइंस कालेज) को प्रदान किया गया। तृतीय पुरस्कार भिलाई महिला महाविद्यालय को प्रदान किया गया जिसे प्राचार्य डॉ संध्या मदन मोहन ने ग्रहण किया। चतुर्थ पुरस्कार मनसा कालेज भिलाई को प्रदान किया गया। पांचवा पुरस्कार स्वामी श्री स्वरूपानंद महाविद्यालय एवं एमजे कालेज को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। स्वरूपानंद महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला एवं एमजे समूह की निदेशक श्रीलेखा विरुलकर तथा प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे ने कुलपति से यह सम्मान ग्रहण किया।

Leave a Reply