• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

जिला कांग्रेस अध्यक्ष तुलसी की पहल पर बीएसपी ने दी कोविड के इलाज की सहमति

Sep 5, 2020

Tulsi Sahuभिलाई। कोरोना संक्रमण के बीच लोगों के लिए राहत की खबर है। भिलाई शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष तुलसी साहू की रंग लाई और बीएसपी प्रबंधन ने कोविड संक्रमितों के इलाज के लिए सहमति दे दी है। आज इस संबंध में कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने बीएसपी प्रबंधन से चर्चा की। चर्चा के पश्चात निर्णय लिया गया कि कोविड मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए सेक्टर 9 हॉस्पिटल में कोविड यूनिट आरंभ किया जाए। इस कोविड यूनिट में 25 बेड होंगे, इसमें गंभीर मरीजों के लिए आईसीयू की सुविधा भी होगी।
बता दें कि तीन दिन पूर्व ही भिलाई शहर जिला अध्यक्ष तुलसी साहू ने बीएसपी सीईओ के नाम ज्ञापन सौंपकर जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं रिसर्च सेंटर में कोविड सेंटर शुरू करने की मांग की थी। ज्ञापन के माध्यम से श्रीमती तुलसी साहू ने कहा था कि बीएसपी अस्पताल में अलग से कोरोना मरीजों के लिए सुविधा उपलब्ध होने से यहां के कर्मचारियों व आम लोगों को काफी राहत मिलेगी। इनकी मांग का असर दिखा और आज कलेक्टर ने इसकी शुरुआत कर दी। कलेक्टर ने बीएसपी प्रबंधन के साथ मिलकर आज अस्पताल में कोविड यूनिट के लिए प्रोटोकॉल के मुताबिक आवश्यक सुविधाओं पर चर्चा की। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि इसके लिए प्रोटोकॉल के मुताबिक सभी सामग्रियां उपलब्ध हैं। ऑक्सीजन की जरूरतों से संबंधित, साथ ही कोरोनावारियर्स के लिए की सुरक्षा के लिए आवश्यक उपकरण पीपीई किट वगैरह सभी सुविधाएं इस केंद्र में उपलब्ध होंगे।

Leave a Reply