• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शिक्षक दिवस पर छात्राओं ने ऐसे किया गुरुजी का अभिनन्दन

Sep 7, 2020

Teachers Day SSMV-Bhilaiभिलाई। शिक्षक दिवस के अवसर पर श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई की बीबीए छात्राओं ने अपने शिक्षक को इस दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि शिक्षक के सान्निध्य में ही व्यक्तित्व को पूर्णता मिलती है। शिक्षक रणजीत ठाकुर को बधाई देते हुए बीबीए चतुर्थ सेमेस्टर की रीता पाटकर ने उन्हें अपना मार्गदर्शक बताया। एमए इंग्लिश की छात्रा निधि महापात्रो ने उन्हें एक मार्गदर्शक मित्र की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि ठाकुर सर की अपने विद्यार्थियों में गहरी आस्था है। उन्होंने कहा कि आइ-पैड और कम्प्यूटरों से क्लास रूम तो बन सकते हैं पर एक प्रेरक शिक्षक की अऩुपस्थिति में वह नीरस ही रह जाते हैं।बीबीए चतुर्थ सेमेस्टर की कवलजीत कौर ने कहा कि ठाकुर सर ने उस समय मित्र और हमदर्द बनकर बड़ी मदद की जब उनका मनोबल टूट रहा था। कक्षा में उनका प्रदर्शन गिर रहा था। उन्होंने कहा कि कवलजीत सर ने ऐसे वक्त में उनका मार्गदर्शन किया और उन्हें अवसाद से बाहर ले आए।
अंजलि गोधवानी ने रणजीत ठाकुर सर के साथ एक पिक साझा करते हुए उन्हें शिक्षक दिवस की बधाई दी है। वहीं बीबीए तृतीय सेमेस्टर की आयुषी शर्मा ने रणजीत ठाकुर सर को एक बेहतरीन शिक्षक की संज्ञा दी है। उन्होंने कहा कि रणजीत सर ने पाठ्यक्रम में गहरी रुचि जगाकर उनकी मदद की है। बीबीए फाइनल की प्रतीक्षा यादव ने रणजीत ठाकुर के व्यक्तित्व को प्रेरणास्पद बताते हुए कहा कि उनके सान्निध्य में बच्चों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।

Leave a Reply