• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस पर ऑनलाईन वीडियो प्रतियोगिता

Sep 2, 2020

Video Competition on Teachers Dayदुर्ग। अगामी 5 सितंबर 2020 को मनाये जाने वाले शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय अपने परिक्षेत्र के अन्दर आने वाले समस्त प्राध्यापको, सहायक प्राध्यापको, ग्रंथपाल, क्रीड़ा अधिकारी एवं नियमित विद्यार्थियों हेतु दो पृथक-पृथक ऑनलाईन प्रतियोगिताएं आयोजित कर रहा है। इन दोनों प्रतियोगिताओं में ऑनलाईन वीडियो प्रविष्टिी भेजने की अंतिम तिथि 05.09.2020 शाम 5.00 बजे तक रखी गई है। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् प्रविष्टियां स्वीकार नहीं की जावेंगी।
यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ सी.एल.देवांगन एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ प्रशान्त श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से बताया कि उन दोनों ऑनलाईन प्रतियोगिताओं हेतु प्राध्यापकों हेतु आयोजित ऑनलाईन प्रतियोगिता में उन्हें अपनी सम्पूर्ण सेवा काल में घटित किसी घटना अथवा बिन्दु का उल्लेख अधिकतम 3 मिनट के वीडियो बनाकर दुर्ग विश्वविद्यालय को प्रेषित करना होगा। जिसके कारण संबंधित प्राध्यापक के दृष्टिकोण अथवा सेवा शैली में महत्वपूर्ण परिवर्तन हुआ हो।
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के नियमित विद्यार्थियों हेतु आयोजित ऑनलाईन प्रतियोगिता में विद्यार्थी को स्कूल शिक्षा से लेकर वर्तमान समय तक अपने किसी एक शिक्षक का उल्लेख करना होगा जिसने उस विद्यार्थी की सोच, दशा एवं दिशा बदलकर अपनी गहरी छाप छोड़ी हो। विद्यार्थी को अधिकतम 3 मिनट के मोबाइल अथवा कैमरे से वीडियो बनाकर दुर्ग विश्वविद्यालय के ईमेल आईडी dsw@durguniversity.ac.in पर प्रेषित करना होगा। प्रतिभागी इस बात का अवश्य ध्यान रखे कि उनके वीडियो, वक्तव्य अथवा प्रविष्टि से किसी भी व्यक्ति, धर्म, सम्प्रदाय, निष्ठा, राष्ट्रीय एकता साम्प्रदायिक सौहार्द को किसी भी प्रकार की ठेस न पहुंचे। मोबाइल अथवा कैमरे से बनाये इस वीडियो में प्रतिभागी प्राध्यापक को स्वयं प्रस्तुतिकरण करना अनिवार्य होगा। श्रेष्ठ 05 प्रतिभागियों को हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।

Leave a Reply