• Wed. Apr 17th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

हेमचंद विश्वविद्यालय की ऑनलाईन पेन्टिंग एवं मूर्ति बनाओ स्पर्धा के परिणाम घोषित

Sep 8, 2020

Idol Making and painting competitionदुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा आयोजित ऑनलाईन पेन्टिंग एवं मूर्ति बनाओ प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिये गये हैं। मूर्ति निर्माण का प्रथम पुरस्कार शासकीय महाविद्यालय गुण्डरदेही के जागेश्वर प्रसाद तथा चित्रकला प्रतियोगिता का पहला पुरस्कार महिला महाविद्यालय की मोनिका तथा शंकराचार्य महाविद्यालय भिलाई की प्रतीक्षा को प्रदान किया गया।विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय की कुलपति, डॉ अरूणा पल्टा द्वारा गठित निर्णायक समिति ने उक्त दोनों स्पर्धाओं हेतु खैरागढ़ विश्वविद्यालय के विषय-विशेषज्ञों को शामिल किया गया था। भगवान श्री गणेश की मूर्ति निर्माण प्रतियोगिता में कुल 27 तथा पेन्टिंग प्रतियोगिता में कुल 58 प्रतिभागियों की प्रविष्टियां ऑनलाईन प्राप्त हुई थी। समस्त विजेताओं को दुर्ग विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाईन उत्कृष्टता प्रमाण पत्र भेजे जा रहे हैं। कुलपति डॉ पल्टा ने सभी प्रतिभागियों द्वारा भेजी गई प्रविष्टियों के स्तर की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों में हिस्सा लेने से व्यक्तित्व विकास में सहायता मिलती है। मूर्ति निर्माण में प्रथम स्थान शास. महाविद्यालय गुण्डरदेही के प्रयोगशाला परिचारक जागेश्वर प्रसाद को, द्वितीय स्थान शास. वा.वा पाटणकर कन्या महाविद्यालय, दुर्ग की पुष्पांजली निर्मल, तृतीय स्थान कुमारी प्रियंका महापात्रा तथा चतुर्थ स्थान संदीपनी अकादमी अछोटी के धनंजय सिंह को प्राप्त हुआ। पंचम स्थान पर दो प्रतिभागियों में धनश्याम सिंह आर्य कन्या महाविद्यालय की सहा. प्राध्यापक, नीतु सिंह तथा शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई की एम.एस.सी की छात्रा सृष्टि देवी शामिल है।
पेन्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर भिलाई महिला महाविद्यालय की कुमारी मोनिका तथा शंकराचार्य महाविद्यालय, भिलाई की बी.कॉम की छात्रा प्रतिक्षा खातकेर को संयुक्त रूप से प्राप्त हुआ। द्वितीय स्थान स्वामी श्री स्वारूपानंद महाविद्यालय, भिलाई की सहा. प्राध्यापक डॉ रचना पांडे को मिला तृतीय स्थान पर सृष्टि राय तथा चतुर्थ स्थान पर दो प्रतिभागियों दुजेश साहू, शासकीय पी जी कॉलेज कवर्धा तथा गोपी कौशल ने स्थान प्राप्त किया पेन्टिंग प्रतियोगिता में पंचम स्थान भिलाई महिला महाविद्यालय की छात्रा मैर्सी फरनैंडिज ने प्राप्त किया। कुलसचिव डॉ सी. एल. देवांगन ने समस्त विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply