• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

हेमचंद विश्वविद्यालय प्रायोजित शिक्षक दिवस प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

Sep 17, 2020

Hemchand University Hindi Competition results declaredदुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस 5 सितंबर 2020 के उपलक्ष्य में आयोजित ऑनलाईन वीडियो प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिये गये हैं। डॉ सुचित्रा शर्मा, सहा. प्राध्यापक, शास. विश्वनाथ यादव तामस्कर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग ने प्रथम स्थान, डॉ माजिद अली, सहा. प्राध्यापक शास. दिग्विजय स्वशासी महाविद्यालय, राजनादगांव द्वितीय स्थान, डॉ ऋचा ठाकुर, प्राध्यापक, शास. वा. वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग, तृतीय स्थान, डॉ दिप्ती संतोष, सहा. प्राध्यापक, सेंट थॉमस कॉलेज, भिलाई चतुर्थ स्थान तथा प्रणाली रविकांत हटवार, सहा. प्राध्यापक, कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भिलाई ने पंचम स्थान प्राप्त किया।इसी प्रकार विद्यार्थियों में इबरत आफरीन, बी.एस. सी. अंतिम वर्ष, शास. वा. वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग एवं जैनब खातुन, शास. विश्वनाथ यादव तामस्कर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। द्वितीय स्थान मोनिका कश्यप, (एम.एस.सी.), शास. विश्वनाथ यादव तामस्कर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग एवं प्रगति अग्रवाल, (एम.एस.सी.), शास. वी.वाय.टी. पी.जी. कॉलेज, दुर्ग, तृतीय स्थान मनीष कुमार मेश्राम, बी.एस.सी. (अंतिम वर्ष) तथा चतुर्थ स्थान पर ज्योति सिन्हा, (एम.एस.सी. बॉटनी), शास. विश्वनाथ यादव तामस्कर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग ने प्राप्त किया। पंचम स्थान में भी दो प्रतिभागियों ने प्रज्ञा श्रीवास, शास. आदर्श महाविद्यालय, दुर्ग एवं कुमारी तृप्ति नायर, एम.ए. भूगोल तृतीय सेमे. शास. वा. वा. पाटणकर कन्या पी.जी. कॉलेज, दुर्ग की छात्रा ने प्राप्त किया। कुलसचिव डॉ सी. एल. देवांगन ने समस्त विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय की कुलपति, डॉ अरूणा पल्टा द्वारा गठित निर्णायक समिति ने उक्त स्पर्धाओं हेतु विषय-विशेषज्ञों को शामिल किया गया था। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समस्त प्राध्यापकों, सहा. प्राध्यापकों, ग्रंथपाल, क्रीड़ा अधिकारी एवं नियमित विद्यार्थियों हेतु दो पृथक-पृथक ऑनलाईन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थीं। ऑनलाईन प्रतियोगिता के दौरान प्राध्यापकों में ऑनलाईन वीडियो 20 एवं विद्यार्थियों में कुल 48 प्रतिभागियों की प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं। समस्त विजेताओं को दुर्ग विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाईन उत्कृष्टता प्रमाण पत्र भेजे जा रहे हैं। कुलपति डॉ पल्टा ने सभी प्रतिभागियों द्वारा भेजी गई प्रविष्टियों के स्तर की सराहना करते हुए कहा कि अन्य प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों को भी इस तरह की प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहिए, इससे हमारी रचनात्मक क्षमता में वृद्धि होती है।

Leave a Reply