Daily Archives: September 7, 2020
एमजे कॉलेज में नवागंतुक विद्यार्थियों का ऑनलाइन इंडक्शन
भिलाई। एमजे कालेज में आज प्रथम वर्ष में नवप्रवेशित बच्चों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन किया गया। इसमें बी.कॉम, बीबीए, बीएससी के प्रथम वर्ष में दाखिल विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कालेज की निदेशक श्रीलेखा विरुलकर ने इस अवसर पर बच्चों से पाठ्यक्रमों के साथ ही अन्यान्य क्षेत्रों से जुड़कर अपने कौशल का विकास करने का आग्रह किया।श्रीमती विरुलकर ने बच्चों का महाविद्यालय में स्वागत करते हुए कहा कि पढ़ने के साथ-साथ महाविद्यालय में होने वाली विभिन्न गतिविधियों में भी वे अपनी सहभागिता दें।
गुरू की सहायता से ही चंद्रगुप्त और अशोक सफल सम्राट बने
दुर्ग। साइंस कालेज दुर्ग में भौतिक शास्त्र विभाग और आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षक दिवस ऑनलाईन मनाया गया। संचालन करते हुए प्रतीक्षा तिवारी ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की उपलब्धियों को बताया। लक्ष्मी प्रसाद मिश्रा ने बताया कि किस प्रकार गुरू की सहायता से चंद्र गुप्त और सम्राट अशोक ने भारतवर्ष की नींव रखीं। सुरभि शर्मा ने भौतिकी पर आधारित कविता को सुनाया कि सफलता से हमारा भी कोलिजन होगा जब दिल और दिमाग का फ्यूजन होगा।
विद्यार्थियों के करियर का यह महत्वूपर्ण दौर है : डॉ शमा हमदानी
दुर्ग। शासकीय डॉ वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग के यूथ रेडक्रॉस के तत्वाधान में छात्राओं के लिए ऑनलाईन काउंसिलिंग आयोजित की गयी। विषय-विशेषज्ञ एवं काउंसलर डॉ शमा हमदानी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह विद्यार्थियों के करियर का महत्वपूर्ण दौर है यहाँ निराश नहीं होना है। उन्होंने विभिन्न समस्याओं के समाधान बताते हुए कहा कि परिवार के साथ समय बिताये तथा अपनी समस्याओं को शेयर करें।
शिक्षक दिवस पर छात्राओं ने ऐसे किया गुरुजी का अभिनन्दन
भिलाई। शिक्षक दिवस के अवसर पर श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई की बीबीए छात्राओं ने अपने शिक्षक को इस दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि शिक्षक के सान्निध्य में ही व्यक्तित्व को पूर्णता मिलती है। शिक्षक रणजीत ठाकुर को बधाई देते हुए बीबीए चतुर्थ सेमेस्टर की रीता पाटकर ने उन्हें अपना मार्गदर्शक बताया। एमए इंग्लिश की छात्रा निधि महापात्रो ने उन्हें एक मार्गदर्शक मित्र की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि ठाकुर सर की अपने विद्यार्थियों में गहरी आस्था है। उन्होंने कहा कि आइ-पैड और कम्प्यूटरों से क्लास रूम तो बन सकते हैं पर एक प्रेरक शिक्षक की अऩुपस्थिति में वह नीरस ही रह जाते हैं।
शिक्षक दिवस पर साझा किए प्रभावशाली गुरुओं के संस्मरण
भिलाई। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में इस बार हमने कोशिश की है कुछ ऐसे संस्मरणों को साझा करने की जिसने या तो जिन्दगी को नई दिशा दी या फिर चरित्र निर्माण की एक महत्वपूर्ण कड़ी बन कर जीवन का हिस्सा बन गए। इनमें से चुनिंदा संस्मरणों को हमने शिक्षक दिवस पर ही साझा कर दिया था। कुछ अन्य चुने हुए संस्मरणों को हम यहां साझा कर रहे हैं। हमारे इस प्रयास में श्री शंकराचार्य महाविद्यालय भिलाई एवं स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय भिलाई का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। हम उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं। हम आशा करते हैं कि इन संस्मरणों से विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षकों को भी प्रेरणा मिलेगी।