दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग प्रशासन द्वारा स्वशासी पद्धति के अंतर्गत प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थियों हेतु स्वर्णपदक प्रदान करने हेतु दानदाताओं से अपील की गई है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर.एन. सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत कोई भी दानदाता स्वयं अपने नाम पर अथवा अपने परिजनों की स्मृति में 30 हजार रूपये राशि महाविद्यालय में जमा कर रसीद प्राप्त कर सकता है। स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं की किस कक्षा एवं किस विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने हेतु स्वर्ण पदक दिया जावे यह दानदाता की इच्छा पर निर्भर करेगा। महाविद्यालय दानदाताओं से प्राप्त राशि को फिक्स डिपाजिट में जमा कर उससे प्राप्त होने वाली ब्याज राशि को प्रतिवर्ष स्वर्णपदक निर्माण में व्यय होने वाली राशि के रूप में उपयोग करेगा।
