• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

85 वर्षीय बुजुर्ग ने दी कोरोना को मात, थी डायबिटीज और दिल की बीमारी भी

Sep 30, 2020

85 year old elderly beats Coronaभिलाई। एक तरफ जहां कोरोना ने पूरी दुनिया को घुटनों पर ला दिया है वहीं दूसरी तरफ ऐसे भी मामले सामने आ रहे हैं जो अपने आप में प्रेरणास्पद हैं। एक ऐसे ही मरीज ने कोरोना को मात देकर लोगों के मन में नई उम्मीद जगा दी है। इस 85 वर्षीय बुजुर्ग ने कोरोना को मात दी है। वह भी तब जबकि उन्हें डायबिटीज है और दिल की बीमारी भी। उन्हें आज छुट्टी दे दी गई।स्पर्श मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल के कोविड आईसीयू में इस मरीज को लगभग 10 दिन पहले यहां भर्ती किया गया था। उनका कोरोना पाजीटिव पाया गया था। मरीज की स्थिति को देखते हुए उन्हें स्पर्श की कोविड टीम ने कोविड आईसीयू में भर्ती किया और उनकी 24 घंटे मानिटरिंग प्रारंभ कर दी गई। अच्छी देखभाल और समय पर उपयुक्त दवाइयों ने मरीज का हौसला बढ़ाया और नतीजे भी अच्छे आए। मरीज ने कोविड को मात दे दिया। उन्हें आज छुट्टी दे दी गई।
स्पर्श के प्रबंध निदेशक डॉ दीपक वर्मा ने कहा कि इसका पूरा श्रेय मरीज का हौसला, हमारे समर्पित चिकित्सक एवं उनकी टीम को जाता है। उन्होंने कहा कि कोरोना के मरीजों के लिए यह एक अच्छा संदेश है कि यदि आप हिम्मत न हारें और समय पर अस्पताल पहुंचकर इलाज शुरू करवा लें तो कोरोना को हराया जा सकता है।

Leave a Reply