• Thu. Mar 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य महाविद्यालय में महिलाओं को मास्क व काढ़ा बनाने का प्रशिक्षण

Oct 4, 2020

Mask and Kadha training at ssmvभिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की महिला प्रकोष्ठ विविधा तथा प्रेरणा शिक्षक संघ के सदस्यों द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें ग्रीन वैली जुनवानी भिलाई की महिलाओं को वैश्विक महामारी कारोना से अपने बचाव हेतु मास्क तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कारगर काढ़ा के महत्व को बताते हुए उन्हें अलग-अलग डिजाइन के मास्क तथा विभिन्न प्रकार के काढ़ा बनाना सिखाया गया।मास्क एवं काढ़ा बनाकर ये महिलाएं स्वावलंबी व आर्थिक रूप से सशक्त हो घर बैठे ही अपने परिवार की आर्थिक मदद कर सकती हैं। महाविद्यालय की प्राचार्य एवं निदेशक डॉ रक्षा सिंह ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे चाहें तो अन्य बहुत सी चीजें तथा गतिविधियां हैं जो महाविद्यालय के सृजन कला केंद्र द्वारा संचालित की जाती है उन्हें भी सिखाया जा सकता है महाविद्यालय परिवार सदैव मदद के लिए विशेष तौर पर महिलाओं की मदद के लिए तत्पर व कटिबद्ध रहता है।
महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ जे दुर्गा प्रसाद राव ने महिला प्रकोष्ठ विविधा व प्रेरणा शिक्षक संघ द्वारा आयोजित उक्त एक दिवसीय कार्यशाला की सराहना की। इस कार्यशाला में महिलाओं को प्रशिक्षक डॉ अर्चना झा ने विभिन्न प्रकार के मास्क तथा डॉ. जयश्री वाकणकर ने काढ़ा बनाना सिखाया।

Leave a Reply