• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

गणतंत्र दिवस परेड पूर्व शिविर के लिए यूनिवर्सिटी की राष्ट्रीय सेवा योजना टीम रवाना

Nov 28, 2020

NSS team of Hemchand Yadav Universityदुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विभिन्न महाविद्यालयों से विश्वविद्यालय स्तर पर चयनित 5 एनएसएस स्वयंसेवकों का दल आगरा में 25 नवंबर से 4 दिसंबर 2020 तक आयोजित होने वाले पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में शामिल होने के लिए रवाना हुआ। विश्वविद्यालय के एनएसएस मुख्य समन्वयक डॉ आरपी अग्रवाल ने बताया कि ये स्वयंसेवक 10 दिनों के प्रशिक्षण के बाद 26 जनवरी 2021 को होने वाली गणतंत्र दिवस परेड हेतु चयनित किये जायेंगे।आगरा रवाना होने के पूर्व पांचों एनएसएस स्वयंसेवकों तामेश्वर वर्मा, शासकीय पं. जे. एल.एन पीजी महाविद्यालय, डोंगरगढ़, उद्धव कुमार माता कर्मा महाविद्यालय, गुंडरदेही, आर. सौजन्या शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी भिलाई, चिकलेश्वरी, शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौंडी लोहारा तथा कु. ज्योति वर्मा, शासकीय महाविद्यालय, पाटन ने दुर्ग विश्वविद्यालय की कुलपति, डॉ अरूणा पल्टा से सौजन्य भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। चयनित स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं देते हुए कुलपति डॉ अरूणा पल्टा एवं डॉ अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार के राष्ट्रीय शिविर में सहभागिता से विद्यार्थियों के मन में एकता, अनुशासन एवं आत्मविश्वास बढ़ता है। अपने प्रदेश की संस्कृति को देश के अन्य राज्यों के विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत करने से गर्व की अनुभूति होती है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव, डॉ सी एल. देवांगन, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ प्रशांत श्रीवास्तव, उपकुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप सहित विभिन्न महाविद्यालय के एनएसएस अधिकारी तथा प्रतिभागी स्वयंसेवकों के पालकगण उपस्थित थे।

Leave a Reply