• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

तामस्कर साईंस कालेज दुर्ग में साम्प्रदायिक सद्भाव दिवस मनाया गया

Nov 26, 2020

Sadbhava Divas Oath at Science College Durgदुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में साम्प्रदायिक सद्भाव दिवस मनाया गया, जिसमें महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आरएन सिंह ने सामाजिक एवं राष्ट्रीय सौहार्द्र बनाये रखने एवं राष्ट्रीय एकता और सद्भावना हेतु कार्य करने पर बल दिया। महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को इस अवसर पर शपथ दिलायी गयी जिसमें सभी जाति, धर्म, पंथ से ऊपर उठकर समरसतापूर्ण वातावरण बनाकर राष्ट्र के विकास में सहयोग करें। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. जनेन्द्र कुमार दीवान ने बताया कि इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी विभागों के प्राध्यापकगण, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे, जिसमें प्रमुख रूप से डॉ अभिनेष सुराना, डॉ शंकर निषाद, डॉ शिखा अग्रवाल, डॉ अनिल कश्यप, डॉ जगजीत कौर सलूजा, डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव, श्रीनिवास देशमुख, डॉ अजय पिल्लई, डॉ एलके भारती, प्रो. थानसिंह वर्मा, डॉ नीरू अग्रवाल एवं कार्यालयीन स्टाफ से संजय यादव मुख्य लिपिक, सलीम अहमद, सत्येन्द्र सोनी, राकेश साहू, अशोक यादव सहित प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में कोविड-19 के निर्देषों का पूर्णतः पालन करते हुए कार्यक्रम संपन्न किया गया।

Leave a Reply