राष्ट्रीय एकता दिवस पर एमजे परिवार ने किया विचारमंथन, उठाई शपथ
भिलाई। सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर 31 अक्तूबर को एमजे कालेज परिवार ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर विचारमंथन किया। महाविद्यालय की निदेशक श्रीलेखा विरुलकर, प्राचार्य डॉ अनिल चौबे, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ जेपी कन्नौजे, फार्मेसी कालेज के प्राचार्य डॉ टी कुमार ने ऑनलाइन अपना वक्तव्य रखा। श्रीमती विरुलकर ने इस अवसर पर कहा कि 15 अगस्त, 1837 को भारत को आजादी तो मिली थी पर यह टुकड़ों में बंटी हुई थी। उन्होंने 565 रियासतों का विलय कर भारत को एक राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया।
प्राचार्य डॉ चौबे ने सरदार पटेल के जीवन के अनेक प्रेरणास्पद घटनाओं का उल्लेख किया। ऑनलाइन आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों एवं व्याख्याताओं ने भाग लिया। अंत में एनएसएस प्रभारी डॉ कन्नौजे ने सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।