शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट बस्तीवासियों को कल बांटेगा दीया, पटाखे और मिठाई
भिलाई। समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट शनिवार 7 नवम्बर को बस्ती वासियों एवं झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों को दीपावली के उपलक्ष्य में दीया, पटाखे और मिठाई का वितरण करेगा। यह कार्यक्रम संस्था के नेहरू नगर स्थित ‘‘लिबास’’ कार्यालय से किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ‘‘लिबास’’ के माध्यम से न केवल जरूरतमंदों को वस्त्रों का वितरण किया है वरन् बरसात में बरसाती एवं छातो, गर्मी में पंखे एवं चप्पल, जरूरतमंद छात्रो को सायकल आदि का भी वितरण किया जाता है। संस्था इसके साथ ही समाज मे उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले शिक्षक, डॉक्टर, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, जनसेवक आदि का भी अभिनन्दन एवं सम्मान करती है। ट्रस्ट के सदस्य डॉ संतोष राय ने बताया कि माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों ने बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए शपथ के माध्यम से दीपावली में दियों की रोशनी के माध्यम से त्यौहार मनाने की प्रण किया। इस कार्य में संस्था के सदस्य रमेश पटेल, श्रीलेखा विरुलकर, अमित श्रीवास्तव, फजल फारूकी, विपिन वसंल सहभागिता करेंगे। संस्था जल्द ही जरूरतमंद छात्र-छात्राओं के बचपन को बेहतर करने हेतु स्कूल का निर्माण करने जा रही है। संस्था स्वच्छता अभियान, श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रो में कैरियर निर्माण जैसे कार्यो को भी अंजाम देती है।