• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरूपानंद महाविद्यालय में तुलसी विवाह के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता

Nov 28, 2020

Tulsi Vivah at SSSSMVभिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में प्रबोधनी एकादशी (तुलसी विवाह) के शुभ अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा आनलाईन रंगोली प्रतियोगिता एवं तुलसी चौरा सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की। संयोजिका डा. तृषा शर्मा ने बताया कि प्रबोधनी एकादशी का त्यौहार पूरे भारतवर्ष में धूमधाम से मनाया जाता है। घर द्वार को रंगोली, अल्पना से सजाया जाता है। अतः विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति से जोडे रखने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों द्वारा इस प्रतियोगिता में रंगोली बनाते हुये फोटो भेजने को कहा गया था जिसके आधार पर ही मूल्यांकन किया गया। आयोजन पर प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने बधाई दी व कहा कि देवउठनी एकादशी अत्यंत शुभ दिन है। इस दिन पूजन के साथ यह कामना की जाती है कि घर में आने वाले मंगल कार्य निर्विघ्न संपन्न हो। तुलसी का पौधा पर्यावरण तथा प्रकृति का भी घोतक है। भारतीय संस्कृति में औषधीय महत्व के पौधे एव पेड़ की सुरक्षा हेतु इनकी पूजा कर इनकी रक्षा का संकल्प लिया जाता है अतः इस औषधीय पौधे तुलसी की तरह सभी में हरियाली एवं स्वास्थ्य के प्रति सजगता का प्रसार हो।
महाविद्यालय के सी.ओ.ओ. डॉ. दीपक शर्मा ने कहा भारत त्यौहारों का देष है त्यौहार अलग-अलग रंग लिये होते है तथा इस तरह की प्रतियोगिताओ से विद्यार्थियों की रचनात्मक क्षमता विकसित होती है। प्रतियोगिता में 20 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया निर्णायक के रूप में डॉ. निहारिका देवांगन विभागाध्यक्ष बाटनी एवं डॉ. रजनी मुदलियार विभागाध्यक्ष केमेस्ट्री उपस्थित हुई।
इस प्रतियोगिता के परिणाम निम्नलिखित है:- रेत की रंगोली – प्रथम – सीता सिन्हा- बीएड तृतीय सेमेस्टर ,द्वितीय – मोनिका साव – बीएड तृतीय सेमेस्टर, तृतीय- टिकेन्द्र -एम.एड- तृतीय सेमेस्टर
फूलों की रंगोली – प्रथम – टिकेश्वरी साहू- बीएड तृतीय सेमेस्टर, अल्पना- प्रथम- संजिता पाल , सत्या तिवारी – बीएड तृतीय सेमेस्टर , द्वितीय- पिंकी बंजारे – बीएड तृतीय सेमेस्टर, तुलसी चौरा- प्रथम- लक्ष्मी- बीएड तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय- वीना साहू – बीएड तृतीय सेमेस्टर, तृतीय- भूमिका निर्मल – बीएड तृतीय सेमेस्टर

Leave a Reply