• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

पाटणकर कन्या महाविद्यालय की डॉ निसरीन हुसैन का हुआ सम्मान

Nov 20, 2020

Dr Nisreen awarded with Dr Radhakrishna Awardदुर्ग। शासकीय डॉ वावा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग की प्राणीशास्त्र विभाग की प्रमुख डॉ निसरीन हुसैन को उनकी अकादमिक एवं शोध गतिविधियों के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। विश्व विज्ञान दिवस के अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय इंडो एशियन प्राणीशास्त्र एवार्ड 2020 के लिए डॉ निसरीन हुसैन का चयन किया गया। उल्लेखनीय है कि अन्तर्राष्ट्रीय जुलोजिकल फेडेरेशन के द्वारा मलेशिया, थाइलैण्ड, आस्ट्रेलिया में शोध गतिविधियों बढ़ावा देने तथा अन्य देशों के वैज्ञानिकों को जोड़ने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है। प्रतिवर्ष विभिन्न देशों से शोधपत्रों को आमंत्रित कर प्राध्यापकों की अकादमिक गतिविधियों के साथ मूल्यांकन कर प्रतिभागियों का चयन किया जाता है। डॉ निसरीन हुसैन के बहुत से शोधपत्र अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के जर्नल्स में प्रकाशित हुए है वहीं उन्होनें कई किताबें भी लिखी है। डॉ निसरीन को अवार्ड मिलने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुशील चन्द्र तिवारी एवं प्राध्यापकों ने उन्हें बधाई दी है। डॉ निसरीन ने अपनी इस उपलब्धि पर डॉ दीपक कुमार श्रीवास्तव मुख्य संपादक आई.जे.एस.आर. तथा डॉ रत्नाकर एवं डॉ भास्कर रेड्डी के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply