• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

बीएसपी की ऑनलाइन क्विज में श्रीकंचनपथ के हर्षित प्रथम, सीमांत तीसरे स्थान पर

Nov 11, 2020

BSP Online quiz for mediaभिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के समापन अवसर पर आयोजित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में श्रीकंचनपथ समाचार पत्र के हर्षित अग्रवाल ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। प्रतियोगिता का तीसरा पुरस्कार भी इसी समाचार पत्र के सीमांत कश्यप ने प्राप्त किया। मो फारुख ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 10 नवम्बर को मानव संसाधन विकास विभाग में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एके भट्ट ने मुख्य अतिथि के रूप में गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की। इस अवसर पर संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) पीके घोष एवं अध्यक्ष (न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई नगर) सुश्री भावना पांडेय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाप्रबंधक (एलए एंड पीआर) जेकब कुरियन ने की। ज्ञात हो कि इस पुरस्कार वितरण समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने आयोजित विविध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में आयोजन की अध्यक्षता कर रहे जेकब कुरियन ने अतिथियों एवं पुरस्कार विजेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि हमने गांधी जी के विचारों से विभिन्न बिरादरियों को जोडऩे का प्रयास किया है। इसके चलते हमने इस अवसर पर विविध आयोजन सम्पन्न किए हैं। डिजिटल प्रदर्शनी से लेकर मीडिया व इस्पात बिरादरी हेतु क्विज का आयोजन तथा स्कूली बच्चों के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इन आयोजनों में आप सभी की बड़ी संख्या में भागीदारी ने इसे सफल बनाया। मैं सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई देता हूं। कार्यक्रम के अंत में जहाँ उप महाप्रबंधक (जनसम्पर्क) प्रशान्त तिवारी ने आभार व्यक्त किया, वहीं कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक (जनसम्पर्क) सत्यवान नायक द्वारा किया गया।

Leave a Reply