• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

मां शारदा सामर्थ्य ट्रस्ट ने जरूरतमंदों को बांटी दीपावली पूजन की सामग्री

Nov 7, 2020

MSSCT gives Diwali gifts to the needyभिलाई। मां शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट ने आज जरूरतमंद लोगों को दीपावली पूजन की सामग्री का वितरण किया। बड़ी संख्या में स्त्री-पुरुष एवं बच्चों ने इसका लाभ लिया। नेहरू नगर स्थित ‘लिबास’ कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में लाई-बताशा, मिट्टी के दीये, और मिष्ठान्न का एक पैकेट प्रदान किया गया। इस कार्यक्र्म में रमेश पटेल, श्रीलेखा विरुलकर, अमित श्रीवास्तव, फजल फारूकी ने इसमें अंशदान किया। संस्था के डॉ संतोष राय ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के स्वयंसेवक प्रीति, पारस, किशन, यामिनी, विनम्र, काजल, अविनाश, अपूर्वा, साबिया, अक्षर, अनुष्का आदि ने योगदान किया।Diwali pujan samagri donated by MSSCTउल्लेखनीय है कि ‘लिबास’ कार्यालय के माध्यम से संस्था द्वारा वंचित तबके के लोगों एवं जरूरतमंदों की समय समय पर सहायता की जाती है। कोविड लाकडाउन के कारण अनेक लोगों का रोजगार प्रभावित हुआ है। इसलिए इस बार दीपावली पर उन्हें पूजन सामग्री भेंट की गई। सभी सदस्यों ने स्वयं उपस्थित रहकर लोगों को पैकेट दिए और उनकी दुआएं लीं। कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल के तहत मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग अनिवार्य रखा गया था। जिन लोगों के पास मास्क नहीं थे, उन्हें मास्क भी प्रदान किया गया।

Leave a Reply