• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

मोबाइल मेडिकल यूनिट का अब तक 2637 लोगों ने लिया लाभ

Nov 25, 2020

Mobile Medical Units of Bhilai gaining popularityभिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत स्लम क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से शिविर लगाकर लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें वहीं दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है। मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से लगाए जा रहे स्वास्थ्य शिविर में अब तक 2637 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया है, जिसमें से 624 मरीजों का लैब टेस्ट शिविर में किया गया, 2330 मरीजों को दवाई का नि:शुल्क वितरण किया गया।निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने संतोषी पारा क्षेत्र के मिलन चौक तथा बालाजी नगर के यादव पारा स्लम बस्ती में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। उपायुक्त अशोक द्विवेदी उपस्थित रहे। आयुक्त ने शिविर में चिकित्सकों से चर्चा कर उपलब्ध दवाइयों की जानकारी ली। मरीजों से मिलकर उन्हें परीक्षण उपरांत उपलब्ध कराई गई दवाई एवं दवाई की पर्ची का अवलोकन किया। आयुक्त ने दवाइयों की उपलब्धता, स्वास्थ्य परीक्षण हेतु पर्याप्त इक्विपमेंट्स को लेकर उपस्थित चिकित्सकों से चर्चा की। संगठित, असंगठित, भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकारो का शिविर स्थल के माध्यम से अधिक से अधिक पंजीयन कराने के लिए फार्म वितरण एवं फार्म को जमा कराने के निर्देश दिए।
संतोषी पारा क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र पास लगे हुए शिविर में मितानिन ने भोजन बनाने के लिए कक्ष निर्माण का आयुक्त महोदय से अनुरोध किया, इस पर आयुक्त महोदय ने स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जोन आयुक्त जोन क्रमांक 3 प्रीति सिंह एवं जोन क्रमांक 4 के आयुक्त अमिताभ शर्मा, सहायक राजस्व अधिकारी परमेश्वर चंद्राकर एवं बालकृष्ण नायडू, जोन के स्वच्छता अधिकारी आरपी तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply