• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

भिलाई की शाइनी ने केरल के एरनाकुलम में जीता पंचायत चुनाव

Dec 26, 2020

Shyni of Bhilai wins election in Keralaभिलाई। सेक्टर 1 की शाइनी जॉर्ज ने केरल के पंचायत चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को सीधे मुकाबले में भारी मतों से पराजित कर अपना परचम लहराया है। वे कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रही थीं। शाइनी के पिता पी.पी.अगस्टीन भिलाई इस्पात संयंत्र इंटक यूनियन के प्रमुख नेताओं में से एक थे। उन्होंने गर्ल्स स्कूल सेक्टर-2 और कल्याण महाविद्यालय से अपनी शिक्षा पूरी की है। शाइनी ने 1991 में बीएसपी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 2 से स्कूली शिक्षा पूरी कर स्नातक की पढ़ाई कल्याण महाविद्यालय सेक्टर 7 से किया। जॉर्ज स्टीफन से विवाह के बाद एरनाकुलम जिले में जाकर समाजिक कार्यों में लग गई। स्कूल के समय से ही राजनीति का शौक रखने वाली शाइनी जौर्ज ने इसी पखवाड़े केरल राज्य के एरनाकुलम जिले के करूकुट्टी पंचायत के चुनाव में काँग्रेस पार्टी से अपनी ठोस दावेदारी पेश करते हुए चुनाव मैदान में कूद पड़ी और अपने प्रतिद्वंदी सीपीआई उम्मीदवार को 1 हजार से अधिक मतों से पराजित कर अपना डंका बजाया।
शाइनी जॉर्ज के पति जॉर्ज स्टीफन बिजनेसमेन हैं और इनकी बड़ी बहन सैबी अब्राहम सेक्टर 4 भिलाई में निवासरत हैं। इनके दो भाई साजन और संजू अगस्टीन हैं। पंचायत चुनाव निर्वाचन के उपरांत शाइनी जौर्ज दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह 30 दिसंबर को जिला पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के चुनाव में अपनी दावेदारी ठोकेंगी। एरनाकुलम जिले में काँग्रेस के नेताओं में अच्छी पकड़ रखने वाली शाइनी जौर्ज समाजिक क्षेत्रों में भी अच्छी खासी दखल रखती हैं।

Leave a Reply