• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

माँ शारदा ट्रस्ट के ‘लिबास’ प्रकल्प द्वारा शीतकालीन सेवा के तहत कंबल का वितरण

Dec 13, 2020

Libaas distributes Blankets to the needyभिलाई। माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित ‘लिबास’ प्रकल्प के माध्यम से शीतकाल को ध्यान मे रखते हुए उक्त 5 दिसम्बर को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जरूरतमंदों को शॉल का वितरण किया गया। ‘लिबास’ कुछ उद्यमी बच्चों द्वारा संचालित है जिसमें ट्रस्ट के सदस्य उत्प्रेरक की भूमिका निभाते हैं। ये बच्चे ऐसे लोगों से वस्त्र, कंबल आदि प्राप्त करते हैं जिनके पास उनकी अब उपयोगिता नहीं रही। नेहरू नगर स्थित कार्यालय से इन वस्तुओं का वितरण जरूरतमंदों को किया जाता है। Winter Seva by MSSCT‘लिबास’ कार्यालय के माध्यम से विभिन्न तीज-त्यौहारों पर भी लोगों को मिठाई, कपड़े, पूजा सामग्री आदि का वितरण किया जाता है। माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा इसके अलावा भी अनेक सामाजिक कार्य किये जाते है। ऐसे अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिससे गरीब एवं निम्न वर्ग के लोगों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाया जा सके। कोरोना महामारी के समय भी ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा निरंतर गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्ति तक भोजन एवं मास्क की व्यवस्था की गई।
संस्था के सदस्य अशोक सूरी, एम.सी.जैन, अमित श्रीवास्तव, श्रीलेखा विरुलकर, डॉ. अनिल चौबे, डॉ. संतोष राय, फजल फारूकी, रमेश पटेल की इस कार्यक्रम में अग्रणी भूमिका रही। आयोजन में ट्रस्ट की सदस्य डॉ. मिट्ठू, सीए प्रवीण बाफना, केतन ठक्कर ने भी योगदान किया। युवा वालिंटियर में प्रमुख रूप से काजल सिंह, अविनाश बघेल, प्रीति शर्मा, किशन मिश्रा, साब्या फिरदौस, अनुष्का पाठक, रितेश राय, तेजस साहू, पारसप्रीत सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply