• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

विश्वविद्यालय के सघन दौरे से ऑनलाईन कक्षाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति सुधरी

Dec 3, 2020

Online class improvesदुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की निरीक्षण टीम के सघन दौरे से निजी महाविद्यालयों में ऑनलाईन कक्षाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति में सुधार आया है। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ सी.एल देवांगन ने बताया कि प्रारंभिक निरीक्षण के समय निजी महाविद्यालयों के ऑनलाईन कक्षाओं के निरीक्षण के दौरान काफी कम उपस्थिति पायी गई थी। इन महाविद्यालयों के प्राचार्यों को ऑनलाईन कक्षाओं में विद्यार्थी की उपस्थिति बढ़ाने संबंधी निर्देश दिये जाने पर रचनात्मक सुधार आया है।विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि दुर्ग विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ अरूणा पल्टा के मार्गदर्शन में गठित निरीक्षण दल में कुलसचिव डॉ सी.एल. देवांगन, स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ ललित प्रसाद वर्मा तथा वे स्वयं शामिल हैं। निरीक्षण दल ने कल्याण पीजी कॉलेज, भिलाई, भिलाई नायर समाजम कॉलेज, सेक्टर-8 भिलाई तथा सांई महाविद्यालय सेक्टर -6 भिलाई का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी महाविद्यालयों में ऑनलाईन कक्षाएं सुचारू रूप से संचालित पायी गई। विद्यार्थियों की इन कक्षाओं में उपस्थिति 50 प्रतिशत से अधिक थी। जिन कक्षाओं का निरीक्षण किया गया उनमें स्नातक स्तर की बी.ए., बी.कॉम, बी एस.सी., बी.सी.ए., बीबीए तथा बीएड-तृतीय सेमेस्टर की कक्षाएं शामिल थीं। विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने महाविद्यालय के प्राचार्यो को निर्देश दिया कि ऑनलाईन लेक्चर के साथ-साथ नोट्स भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिये।

Leave a Reply