• Thu. Mar 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वास्थ्य सुविधों के विस्तार में जुड़ी एक और कड़ी, मिनी एम्बुलेंस को महापौर ने दिखाई हरी झंडी

Dec 17, 2020

भिलाई। स्वास्थ्य सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एक नए मिनी एम्बुलेंस को आज महापौर एवं भिलाईनगर विधायक देवेंद्र यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके लिये उन्होंने अपनी विधायक निधि से 7 लाख 22 हजार रूपये स्वीकृति किये थे। मिनी एम्बुलेंस संकरी-तंग गली मोहल्ले में आसानी से पहुंच सकेगी। इस एम्बुलेंस के लिए निगम की वाहन शाखा से संपर्क करना होगा। एक फोन पर यह लोगों के घर पहुंच जाएगी। निगम क्षेत्र के सभी लोग इसका सहज उपयोग कर पायेंगे। इस वाहन से निगम क्षेत्र के रहवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। कई दफा अस्पतालों में एम्बुलेंस तत्काल उपलब्ध नहीं होने पर इसकी उपयोगिता महत्वपूर्ण होगी। मरीजों के लिए एम्बुलेंस घर तक पहुंचेगी। इससे स्वास्थ्य सेवाओं में भी विस्तार होगा। हरी झंडी दिखाकर वाहन रवाना करने के दौरान वाहन शाखा के प्रभारी एवं महापौर परिषद के सदस्य जोहन सिन्हा, एमआईसी सदस्य जी. राजू, एल्डरमैन सुनील गोयल एवं वाहन विभाग से विष्णु चंद्राकर मौजूद रहे।

Leave a Reply