• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एड्स दिवस पर एम कालेज ऑफ नर्सिंग कालेज में ई-क्विज, वेबीनार

Dec 1, 2020

AIDS DAY AT MJ COLLEGE OF NURSINGभिलाई। विश्व एड्स दिवस पर आज एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग में एक वेबीनार का आयोजन किया गया। वेबीनार में एचआईवी संबंधित सारगर्भित जानकारी प्रदान की गई। साथ ही इसके इलाज, इससे बचाव के तरीकों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला गया। वेबीनार के बाद ई-क्विज का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। आरंभ में एसोसिएट प्रोफेसर डी तमिल सेलवन ने स्वागत भाषण दिया। मेडिकल सर्जिकल विभाग की सहायक प्राध्यापक सुनीता साहू ने एचआईवी संक्रमण के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए इसके बचाव के विभिन्न उपायों की चर्चा की। उन्होंने इस वर्ष के थीम पर भी प्रकाश डाला। दूसरे चरण में क्लिनिकल इंस्ट्रक्टर नेहा देवांगन ने विद्यार्थियों के लिए एक क्विज का आयोजन किया। बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने इसमें हिस्सा लिया। बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष की छात्रा अलब्राइट लकरा एवं चतुर्थ वर्ष की छात्रा पूजा पटेल ने इसमें क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया।
प्राचार्य सी कन्नम्मल ने धन्यवाद ज्ञापन किया। वेबीनार में उप प्राचार्य सिजी थॉमस, पूर्णिमा दास, अंजलि आदि भी उपस्थित थीं। कुल 74 विद्यार्थियों ने वेबीनार में उपस्थिति दर्ज कराई।

Leave a Reply