• Tue. Apr 16th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

जलवायु परिवर्तन की भूमि के प्रयासों को मिली पहचान, वैश्विक संस्था से जुड़ीं

Dec 17, 2020

Bhumi's work gets international recognitionमुंबई। लीक से हटकर भूमिकाओं के चलते लगातार सुर्खियों में रहने वाली अभिनेत्री भूमि पेडनेकर को एक बड़ा वैश्विक सम्मान हासिल हुआ है। भूमि अपने संगठन क्लाइमेट वारियर के जरिए लोगों को जलवायु परिवर्तन की दिशा में जागरूक करती हैं। अब वे संयुक्त राष्ट्र की पूर्व जलवायु प्रमुख क्रिस्टियाना फिगरर्स के नेतृत्व में चलने वाली पहल ‘काउंट अस इन’ का हिस्सा बनाया गया है। ‘काउंट अस इन’ नामक इस वैश्विक नागरिक पहल की शुरूआत दुनिया के तमाम उन संगठनों ने मिलकर ही है जो अलग-अलग देशों में जलवायु परिवर्तन के कारकों, कारणों और इसके निदानों पर लगातार काम कर रहे हैं। क्रिस्टीयाना फिगरर्स इसमें एक मार्गदर्शक की भूमिका निभाती हैं। इस संगठन ने भूमि को अपना प्रतिनिधि बनाया है। ‘काउंट अस इन’ के साथ जुड़कर भूमि भारतीयों को अपना कार्बन फुटप्रिंट घटाने के लिए शिक्षित एवं प्रेरित करने के लिए काम करेंगी। भूमि कहती हैं, “पर्यावरण को संरक्षित करना मेरी जिंदगी का मिशन बन चुका है और मैं जलवायु परिवर्तन को लेकर भारत में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता पैदा करने के लिए ‘काउंट अस इन’ के साथ भागीदारी करके प्रसन्न हूं।” भूमि कहती हैं, “भारत के युवाओं के लिए इस नाजुक मसले को लेकर खड़ा होना और आगे कदम बढ़ाना बेहद महत्वपूर्ण है। हम सबको हाथ मिला कर चलना होगा और अपनी धरती की रक्षा करने की दिशा में लगातार काम करना होगा, क्योंकि ईमानदारी की बात तो यह है कि हमारे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है।“

Leave a Reply