• Wed. Apr 24th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान

Dec 13, 2020

Swacchata Abhiyan at SSMVभिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई के एनसीसी कैडेटों ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सफाई अभियान का आयोजन किया यह पखवाड़ा एक दिसंबर 2020 से मनाया जा रहा हैं। जिसके अंतर्गत आज श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जूनवानी भिलाई के एनसीसी कैडेटों के द्वारा महाविद्यालय के ग्रंथालय में पुस्तकों की साफ सफाई की इस कार्य को आगे बढ़ाते हुए सफाई अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन ड्राइंग एवं पेंटिंग को भी पूर्ण रूप से किया और सफाई जागरूकता को समझाया। इसके साथ ही घर-घर जाकर लोगों को सफाई अभियान के तहत एक जागरूकता का संदेश एनसीसी के कैडेटों के द्वारा दिया गया। इन कार्यों के लिए महाविद्यालय की निदेशक व प्राचार्य डॉ रक्षा सिंह ने प्रशंसा की और कहा कि इस सफाई अभियान के तहत स्वच्छता का संदेश देते हैं। महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डाॅ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने इस कार्य के लिए उनकी सराहना की। स्वच्छता पखवाड़ा जागरूकता अभियान कार्यक्रम डॉ. लेफ्टिनेंट कृष्ण जीबोन मंडल व लेफ्टिनेंट उज्जवला भोसले के मार्गदर्शन में किया गया। इसमें कुल 27 कैडेटों ने अपना योगदान दिया। यह पूर्ण कार्यक्रम कोरोना महामारी के नियम का पालन करते हुए किया गया।

Leave a Reply