• Thu. Mar 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

संजय रूंगटा ग्रुप की जयाश्री को डायबिटीज में मोतियाबिंद पर पीएचडी की उपाधि

Dec 8, 2020

Role of Angiotensin in Cataractभिलाई। गुरू घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी द्वारा संजय रूंगटा ग्रुप की जयाश्री को फार्मेसी के क्षेत्र में पी.एच.डी. की उपाधि प्रदान की गयी है। ज्ञात हो कि जयाश्री संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स द्वारा संचालित रूंगटा इंस्टीटूयट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज में सहायक प्रध्यापक के रूप में कार्यरत हैं। उनके शोध विषय का शीर्षक इन्वेस्टीगेशन ऑफ रोल ऑफ रेनिन एंजियोटेनसिन सिस्टम इन मॉडुलेशन एण्ड मैनेजमेंट ऑफ कैटरेक्ट फार्मेशन’’था। उन्होंने हाइपरटेंशन और डायबिटीज से होने वाले मोतियाबिंद पर शोध किया है। यह शोध कार्य उन्होंने गुरू घासीदास यूनिवर्सिटी में पदस्थ प्रोफेसर डॉ सुरेन्द्र एच बोडखे के निर्देशन में पूरा किया। श्रीमती जयाश्री की इस उपलब्धि पर ग्रुप के चेयरमेन संजय रूंगटा ने उन्हें बधाई दी है।

Leave a Reply