• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

संविधान दिवस पर स्वरूपानंद कालेज में अनेक गतिविधियों का आयोजन

Dec 1, 2020

Constitution Day at SSMVभिलाई। स्वामी श्री स्वरूपांनद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई में संविधान दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्रभारी सहायक प्राध्यापक दीपक सिंह ने बताया प्राचार्य व समस्त प्राध्यापकों व तृतीय, चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों ने भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने के लिये तथा समाजिक आर्थिक समरसता स्थापित करने व संविधान की रक्षा का शपथ लिया व रासेयो स्वयं सेवकों ने अपने-अपने घर से संविधान के प्रति सजग और ईमानदारी के लिये शपथ लिया। Constitution Dayप्राचार्य डा हंसा शुक्ला ने रासेयो इकाई की सराहना करते हुये कहा भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा व लिखित संविधान है इसकी सबसे बड़ी विषेशताएं नागरिकों को दिया जाने वाला मूल अधिकार है जो हमें स्वतंत्रता पूर्वक जीवन जीने का अधिकार देता है। इस अवसर पर भारतीय संविधान और शिक्षा विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें . प्रथम . सुषमा वैष्णव द्वितीय. अर्चिता देवनाथ तृतीय सृष्टि तिवारी स्थान प्राप्त किया।

Leave a Reply