• Tue. Apr 23rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

साइंस कालेज दुर्ग में पीजी डिप्लोमा इन योगा एजुकेशन फिलोसॉफी कोर्स प्रारंभ

Dec 3, 2020

Yoga Education Philosophy course started in science college durgदुर्ग। छत्तीसगढ़ एवं शहर के प्रतिष्ठित ए-प्लस महाविद्यालय शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में वर्तमान सत्र 2020-21 से पीजी डिप्लोमा इन योगा एजुकेशन फिलोसाफी कोर्स प्रारंभ हो चुका है जो कि छत्तीसगढ़ शासन एवं हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग से मान्यता प्राप्त है। नवीन कोर्स के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी संकाय में स्नातक का होना अनिवार्य है। प्राचार्य डॉ आर.एन. सिंह ने बताया कि वर्तमान में योगा एजुकेशन का महत्व अत्यधिक बढ़ गया है, जिसमें बदलती दिनचर्या को ध्यान में रखते हुए शारीरिक श्रम एवं योगाभ्यास आवश्यक हो गया है साथ ही इस क्षेत्र में कैरियर की अत्यधिक संभावना है। भविष्य में योगा एजुकेशन के लिए अत्यधिक संभावनाएं के कारण इस क्षेत्र में योगा एजुकेशन के लिए अत्यधिक ट्रेनर की आवश्यकता होगी। इसी को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय द्वारा मान्यता प्राप्त डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ किया गया है, जिसमें प्रवेश हेतु छात्र-छात्राएं हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की वेबसाइट में सीधे जाकर ऑनलाइन आवेदन फार्म भर सकते है। साथ ही महाविद्यालय में अब्दुल महमूद, विभागाध्यक्ष क्रीडा विभाग तथा संयोजक डॉ सतीष कुमार सेन, सहायक प्राध्यापक, वनस्पति विज्ञान विभाग से संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply